17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरी मंजिल पर अचानक अटकी लिफ्ट, बच्चे के साथ 20 मिनट तक चीखती रही महिला……

तिलकनगर स्थित बिल्डिंग में रात को हादसा.....

less than 1 minute read
Google source verification
demo.jpg

Elevator

इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ महिला के फंसने से हड़कंप मच गया। बच्चे व मां की चीख-पुकार सुन लोग मदद को पहुंचे। लिफ्ट का स्लाइडिंग डोर नहीं खुलने पर पुलिस को बुलाया गया। थाने के एक दर्जन पुलिसकर्मियों ने लोगों के साथ मिलकर आधे घंटे में दोनों को सुरक्षित निकाल लिया।

कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला

जोन-2 डीसीपी अभिषेक आनंद के मुताबिक रात 10 बजे कनाड़िया रोड स्थित टॉय मॉल की बिल्डिंग की लिफ्ट में नेहा पति दीपक ठाकुर निवासी आकाश नगर डेढ़ वर्षीय बेटे युवराज के साथ फंस गई थी। सूचना मिलते ही 2 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई। टीआइ आफताब ने टीम के साथ मिलकर महिला को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर संगीत कार्यक्रम में महिला बच्चे के साथ आई थी। कार्यक्रम अटैंड करने के बाद बेटे के साथ लिफ्ट से जा रही थी। स्लाइडिंग डोर बंद होने के बाद लिफ्ट अटक गई।

रॉड और सब्बल से खोला डोर

मदद के लिए महिला अंदर से चिल्लाते रही, लेकिन संगीत की वजह से कोई पुकार नहीं सुन पाया। कुछ लोग लिफ्ट के पास पहुंचे तो आवाज आई। रॉड और सब्बल से डोर को खोलने का प्रयास किया। लॉक होने से खुल नहीं रहा था। स्टाफ के साथ मिलकर गेट खोलने के लिए दो रॉड ऊपर व दो नीचे लगाकर उसे खोलने का प्रयास किया। पहले बच्चे को बाहर निकाला। भीड़ देख बच्चा घबराकर रोने लगा। इसके बाद मां को निकाल लिया।

20 मिनट मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर

मदद को आए अखिलेश सिसौदिया ने बताया, हम लिफ्ट खोलने के लिए दुकानों से सब्बल, रॉड लेकर पहुंचे। थाना स्टाफ ने किसी तरह स्लाइडिंग डोर के निचले हिस्से में गेप बनाकर मां-बच्चे को निकाला। इसमें 20 मिनट लग गए।