
इंदौर। एक बेटा 75 साल की बूढ़ी मां की पेंशन के लिए कैसी-कैसी प्रताड़ना देता है। उसे कमरे में बंद रखता है। उसके बावजूद भी मां बेटे की कोई शिकायत नहीं करती। वो कहती है मेरे बेटे पर कोई कार्रवाई मत करना।
सीनियर सिटीजन पंचायत के पास बुधवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। बुजुर्ग मां की बेटी ने यह शिकायत की थी। जिसमें लालची बेटा मां को कमरे में बंद कर देता है। पेंशन मिलने के बाद ही कमरे से आजाद करता है।
बूढ़ी मां को पुलिस ने आजात कराया
शिकायत मिलने पर पुलिस जब बुजुर्ग महिला के घर पहुंची तो वो कमरे में बंद थी। पुलिस की टीम ने घर पहुंचकर कमरा खुलवाया। कमरे से बाहर आने के बाद भी मां को बेटे से कोई शिकायत नहीं थी। वह अधिकारियों से बोलीं- मेरे बेटे पर कोई कार्रवाई मत करना। बेटे को बयान के लिए बुलवाया है।
नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे के मुताबिक, बेटी बड़े भाई के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी। बेटी ने बताया कि उसके भाई ने मां को कमरे में बंद कर रखा है, वह कहीं बाहर भी जाने नहीं देता। दरअसल, मां को प्रतिमाह करीब 11 हजार रुपए पेंशन मिलती है। पेंशन की राशि कोई और न ले, इसलिए बेटा मां को कमरे में बंद कर देता है। चौबे ने मोबाइल पर बात की तो बुजुर्ग महिला ने भी परेशानी बताई। इसके बाद तुरंत एक महिला सब इंस्पेक्टर के साथ पुलिस टीम को मौके पर भेजकर उन्हें कमरे से आजाद कराया गया। बेटा नहीं मिला। चौबे के मुताबिक, परेशानी झेलने के बाद भी मां का आग्रह था कि उनके बेटे पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाए, उसे माफ कर दें।
नशेड़ी बेटे को समझाया तो उसने कर दिया हमला
इसके अलावा एक अन्य मामले में 70 साल के बुजुर्ग अपनी बेटी के साथ पंचायत में पहुंचे थे। बुजुर्ग ने बताया, उन्होंने अपने बेटे की धूमधाम से शादी की। शादी के बाद वह नशा कर घर में हंगामा करता है। पिता ने समझाइश दी तो उसने उन पर ही हमला कर दिया। पुलिस ने बेटे पर कार्रवाई की है।
पेंशन के लिए कमरे में कैद रखता था बेटा
मल्हारगंज क्षेत्र के 80 वर्षीय वृद्ध की पूर्व में उनके पिता ने अन्य चार भाइयों के साथ एक मकान में रहने की व्यवस्था की थी। सालों से वे मकान की तल मंजिल में रहते हैं, लेकिन अब आरोप है कि भाई उन्हें घर से निकालना चाहते हैं। पंचायत ने भाइयों से बात की, जिस पर सभी ने एक सप्ताह में मामले में आपसी सहमति बनाकर एक साथ रहने का आश्वासन दिया है।
65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बहू द्वारा परेशान करने की शिकायत की थी। पंचायत की काउंसलिंग टीम ने बहू से बात कर समझाइश दी, जिसके बाद उनमें समझौता हो गया और खुशी-खुशी वे एक साथ घर चले गए। एक अन्य सास ने बहू की शिकायत की। परिवार के अन्य लोगों के सामने समझाइश दी, लेकिन अभी सहमति नहीं बनी। परिवार ने एक सप्ताह में मामले को खत्म करने का भरोसा दिलाया है। 61 वर्षीय महिला को भी बहू से परेशानी थी और काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों की शिकायतें दूर हो गईं।
Updated on:
05 May 2022 12:41 pm
Published on:
05 May 2022 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
