5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : नगर निगम ने फूटी कोठी के पास से हटाई 250 दुकानें

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे फ्लाय ओवर ब्रिज में बाधित सब्जी मंडी को किया शिफ्ट, यातायात को सुगम तरीके से संचालित करने के लिए की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Indore News : नगर निगम ने फूटी कोठी के पास से हटाई 250 दुकानें

उदयपुर में गुरुवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम में जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी खेलों के शुभारंभ प,उदयपुर में गुरुवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम में जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी खेलों के शुभारंभ प,Indore News : नगर निगम ने फूटी कोठी के पास से हटाई 250 दुकानें

इंदौर. फूटी कोठी से चंदन नगर चौराहा तक फ्लाय ओवर ब्रिज का निर्माण इंदौर विकास प्राधिकरण कर रहा है। ब्रिज निर्माण में बाधित फूटी कोठी चौराहा के पास लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने की कार्रवाई आज सुबह 7 बजे से नगर निगम रिमूवल गैंग ने शुरू की। इस दौरान 250 से ज्यादा फल-सब्जी और अन्य दुकानों को हटाकर चंदन नगर की तरफ सर्विस रोड पर शिफ्ट किया गया, ताकि ब्रिज निर्माण के चलते रोड के बंद होने पर यातायात को सुगम तरीके से संचालित किया जा सके।

नगर निगम की रिमूवल गैंग आज सुबह 6 बजे के आसपास फूटी कोठी चौराहा पर पहुंची। गैंग में 70 से 80 कर्मचारी शामिल थे, जिन्होंने चौराहे के पास लगने वाली सब्जी मंडी को सुबह 7 बजे से हटाना शुरू किया। कार्रवाई को लेकर विवाद की स्थिति बनने की आंशका के चलते पुलिस बल भी बुला लिया गया था, लेकिन विवाद की स्थिति नहीं बनी और निगम अफसरों के साथ कार्रवाई करने पहुंचे इंदौर विकास प्राधिकरण के अफसरों की समझाइश पर लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें हटाना शुरू कर दिया।

सुबह 7 बजे से शुरू हुई सब्जी मंडी को हटाने की कार्रवाई सुबह 11 बजे तक जारी रही। इस दौरान 250 से ज्यादा फल-सब्जी और अन्य दुकानों को हटाया गया। दुकानदारों की मदद करते हुए निगम कर्मचारियों ने तख्त, ठेले, काउंटर, टेबल और टेंट आदि समान को चंदन नगर चौराहा की तरफ सर्विस रोड पर रखकर व्यवस्थित शिफ्टिंग कराई गई ताकि ब्रिज निर्माण के चलते रास्ता बंद होने की वजह से ट्रैफिक को सर्विस रोड से निकाला जा सके। ट्रैफिक निकलने पर सब्जी मंडी बाधित बनती थी इसलिए आज उसे हटाने की कार्रवाई की गई।