30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार-बाइक पर बैठकर मूवी का मजा, बन रहा सबसे बड़ा ओपन एयर ड्राइव इन थियेटर

10 दिसंबर को शुरू होने की संभावना

2 min read
Google source verification
cinema_indore.png

इंदौर. मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर न केवल साफ—सफाई में नंबर वन है बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी यहां कई मिसालें कायम की जा रहीं हैं. शहर में अब मनोरंजन के मामले में भी नया काम हो रहा है. यहां प्रदेश का सबसे बड़ा ओपन एयर ड्राइव इन थियेटर बन रहा है जिसका निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है.

थिएटर का काम तेजी से चल रहा है और 10 दिसंबर को इसके शुरू होने की संभावना है। इसमें लोग अपनी कार में बैठकर ही परिवार के साथ फिल्म देख सकेंगे। इस ओपन थिएटर में एक साथ 200 कार जा सकेंगी. इतना ही नहीं यहां 250 बाइक भी जा सकेंगी. थिएटर में एक साथ 100 लोग बैठकर मूवी का मजा ले सकेंगे.

इंदौर में राऊ बायपास पर यह थिएटर बन रहा है. पर्यटन विभाग ने 6 एकड़ जमीन पर यह थिएटर बनवाया है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाए गए थिएटर में 50 बाय 100 फीट की स्क्रीन लगाई गई है। खास बात यह है कि यहां आनेवाले लोगों को अपने घर से खाद्य सामग्री लाने की छूट दी जाएगी.

Must Read- टूरिज्म में मध्यप्रदेश दुनिया में नंबर 1, कई देशों को भी पीछे छोड़ा

पर्यटन विभाग की यहां 150 करोड़ में एक ही जगह मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध कराने की योजना चल रही है. यहां ओपन थिएटर के साथ ही पर्यटन विभाग रिजॉर्ट, वाटर पार्क, डेस्टिनेशन वेडिंग, चाइल्ड पार्क भी बनवा रहा है. इसके साथ ही यहां एडवेंचर कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं। थिएटर के साथ 40 कॉटेज तैयार भी हो चुके हैं।