19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्लील हरकत से डरकर डॉक्टर युवती पहुंची मदद मांगने, फिर बदमाशों पर पिल पड़े ऑटो चालक

- ऑटो वालों की मदद से आरोपियों को पकड़ पुलिस को सौंपा

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Aug 21, 2019

अश्लील हरकत से डरकर डॉक्टर युवती पहुंची मदद मांगने, फिर बदमाशों पर पिल पड़े ऑटो चालक

अश्लील हरकत से डरकर डॉक्टर युवती पहुंची मदद मांगने, फिर बदमाशों पर पिल पड़े ऑटो चालक

इंदौर. मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद इंटरनशिप कर रही डॉक्टर युवती के साथ मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने छेड़छाड़ की। पार्क रोड इलाके में आरोपी युवती का पीछा करते हुए कमेंट्स हुए परेशान कर रहे थे। युवती ने रिक्शा चालकों को घटना बताई तो उन्होंने दोनों युवकों को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।

must read : तालाब में डूबे दो सगे भाई, एकसाथ उठी अर्थी तो रो पड़ा पूरा गांव, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। रेसकोर्स इलाके में रहने वाली युवती डॉक्टर इंटरनशिप के लिए अपनी स्कूटर से जा रही थी। पार्क रोड पर आने के बाद बाइक से दो युवक पीछे आने लगे और उसके साथ कमेंट्स कर परेशान करने लगे। आरोपियों की हरकत के कारण युवती डर गई। उसने आगे जाकर शास्त्री ब्रिज के निचले हिस्से में खड़े रहने वाले ऑटो चालकों को घटना के बारे में बताया। कुछ देर बाद बाइक सवार आए तो ऑटो चालकों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान उनकी धुनाई भी की गई। वहां से निकले पुलिसकर्मियों को दोनों को सौंप दिया। तुकोगंज टीआई निर्मल गौर के मुताबिक, आरोपियों अभिषेक तिवारी व प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज किया है।

must read : पार्टी से लौट रही डॉक्टर युवतियों की कार टकराई, गाड़ी के साथ जल जाते चार लोग, तभी...

छेड़छाड़ के मामले में महिला सहित दो गिरफ्तार

छेड़छाड़ के मामले में एमजी रोड पुलिस नेे महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एमजी रोड टीआई राजेंद्र चतुर्वेदी के मुताबिक, आवेश व अफसरी निवासी उषागंज को गिरफ्तार किया है। संयोगितागंज थाने में महिला व अन्य के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद जांच उन्हें दी गई थी। आगे जांच की जा रही है।