20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EVM Security: स्ट्रॉन्ग रूम में कई लेयर में फोर्स तैनात, हाईटेक कैमरों से 24 घंटे निगरानी, किसी को आने की अनुमति नहीं

-नेहरू स्टेडियम में चौतरफा सुरक्षा-व्यवस्था -एसडीएम बने कंट्रोल रूम प्रभारी -सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग अधिकारी की लगी ड्यूटी

2 min read
Google source verification
4_1.jpg

mp assembly election

इंदौर। जिले की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद से नेहरू स्टेडियम स्थित स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा जिला निर्वाचन अधिकारी ने बढ़ा दी है। स्टेडियम गेट से लेकर स्ट्रॉन्ग रूम के रास्ते तक कई लेयर में फोर्स तैनात है। यहां आने जाने वाले हर व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। स्ट्रॉन्ग रूम की हाईटेक कैमरे से निगरानी की जा रही है।

3 दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। तब तक के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा तगड़ी कर दी है। रविवार को ‘पत्रिका’ टीम ने नेहरू स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जीपीओ चौराहे की तरफ खुलने वाले स्टेडियम गेट पर कड़ी सुरक्षा मिली। यहां पांच से अधिक पुलिसकर्मी द्वार पर तैनात मिले। यहां आने वाले लोगों से कर्मचारी कारण पूछ रहे हैं। इस बीच बच्चे भी स्टेडियम में खेलने के लिए आए। उन्हें भी कर्मचारियों ने 3 दिसंबर के बाद आने का कहकर लौटा दिया।

‘पत्रिका’ टीम से रजिस्टर में इंट्री के बाद पुलिसकर्मी ने पद्मश्री कैप्टन मुस्ताक अली गेट तक ही जाने की बात कही। यहां पहुंचने पर सीआइएसएफ के जवान ने आने की वजह पूछी। परिचय देने के बाद जवान ने कहा, इस द्वार से कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति प्रवेश नहीं कर सकता। यहां सीसीटीवी कैमरे डिस्प्ले से नजर रख रहे हैं। जवानों ने बताया, स्टेडियम के सभी गेट बंद हैं। गेट पर फोर्स तैनात है। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर भी फोर्स तैनात है।

तीन शिफ्ट में ड्यूटी

उप निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक स्टेडियम स्थित विधानसभा वार बने स्ट्रॉन्ग रूम पर तीन शिफ्ट में सुरक्षा व्यवस्था जारी है। हर शिफ्ट में 30 जवान सुरक्षा संभाल रहे हैं। डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी नजर रख रहे हैं। यहां कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आ सकता। निर्वाचन से जुड़े अधिकारी समय पर निरीक्षण कर रहे हैं। कौन व्यक्ति स्टेडियम में कब आ रहा है, कब जा रहा है, इसकी जानकारी रखी जा रही है। सुरक्षा दृष्टि से हर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हाई क्वालिटी के करीब 45 कैमरे लगाए हैं। कंट्रोल रूम में इन कैमरों की मदद से स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

बिजली कर्मचारी मौजूद

उप निवार्चन अधिकारी ने बताया, स्टेडियम में 1 सेकंड भी बिजली कट न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यहां 2 बिजली कर्मचारी तैनात हैं। बिजली के लिए 2 सप्लाई लाइन डाली है। एक लाइन में सप्लाई बंद होते ही दूसरी लाइन से तुरंत लाइट आने की व्यवस्था है। यदि दोनों लाइन में बिजली गुल हो जाए तो इस स्थिति से निपटने के लिए ढाई सौ केवी का जनरेटर रखा है।

सप्ताह में इस दिन इन अधिकारी की ड्यूटी

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मुताबिक हातोद के एसडीएम अजय भूषण शुक्ला को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। यहां तहसीलदार, नायाब तहसीलदार की ड्यूटी लगी है। सभी शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे।

शनिवार: तहसीलदार शेखर चौधरी, नायाब तहसीलदार धीरेश प्रसाद सोनी, राधा वल्लभ धाकड़ की ड्यूटी है।

रविवार: शैवाल सिंह, अजय अहिरवार, यशदीप रावत।

सोमवार: योगेश मेश्राम, धमेंद्र सिंह चौहान, शिवशंकर जारोलिया।

मंगलवार: दिलीप कुमार वर्मा, पूजा सिंह चौहान, ओंकार मनाग्रे।

बुधवार: याचना दीक्षित, नागेंद्र त्रिपाठी और निर्भय सिंह पटेल।

गुरुवार: अंकिता वाजपेयी, जितेंद्र सोलंकी, कमलेश कुशवाहा।

शुक्रवार: विवेक कुमार सोनी, देवेंद्र कच्छावा, अनिल मेहता।

शनिवार : नारायण नंदेड़ा, बलबीर सिंह राजपूत और निधि जायसवाल की ड्यूटी रहेगी।