
ex congress minister nephew in khajrana temple Khajrana Ganesh Mandir
इंदौर. कांग्रेस के नेता भाजपा की प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों, नेता पुत्रों आदि पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड करने, गुंडागर्दी मचाने जैसे आरोप लगाते रहे हैं. जब—जब ऐसे मामले सामने आते हैं तब—तब कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने की कोई कोशिश नहीं छोडती पर अब कांग्रेस नेताओं और उनके रिश्तेदारों पर ही ऐसे ही इल्जाम लग रहे हैं तो उनकी बोलती बंद हो गई है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया.
विश्वविख्यात खजराना के गणेश मंदिर में मंगलवार सुबह कुछ युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि ये युवा मंदिर में नशे की हालत में पहुंच गए और इसी स्थिति में गर्भगृह तक में जा घुसे. खास बात यह है कि इनमें पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सज्जन वर्मा का भतीजा जय वर्मा भी शामिल था. जय और उसके तीन साथियों ने मंदिर में हंगामा मचाया. पुलिस ने भी मामले की तस्दीक की है.
टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक इस मामले में पुजारियों से भी अभद्रता की गई. पुजारियों ने बताया कि जय वर्मा नशा करके अपने तीन साथियों के साथ मंदिर पहुंचा था। उसे घुसने से रोका गया तो इन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ये सभी वहां से भाग लिए. मामले की शिकायत कलेक्टर मनीष सिंह के समक्ष भी पहुंची.
इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर जय व उसके तीन साथियों पर खजराना पुलिस ने केस दर्ज किया है। सभी आरोपियों पर धारा 188, 294, 506, 34 में मामला दर्ज किया गया है. घटना के अनुसार पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का भतीजा जय वर्मा तीन साथियों सहित खजराना गणेश मंदिर में नशे की हालत में पहुंचा। पुजारियों व गार्ड ने रोका तो उन्हें धमकाया व गाली-गलौज की। बाद में बैरिकेडिंग फांदकर गर्भ गृह में भी घुस गए।
Updated on:
08 Sept 2021 10:58 am
Published on:
08 Sept 2021 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
