
Social Media Reel जेल ससुराल..मौत महबूबा और हथकड़ी हमारा जेवर...ये वो डॉयलॉग हैं जो फिल्मी स्टाइल में बोलते हुए बदमाशों ने इंदौर में एक पुलिस थाने के अंदर बनाई अपनी रील में कहे। थाने के अंदर रील बनाने के बाद बेखौफ बदमाशों ने इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया जो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस एक्शन में आई और रील बनाने वाले कुछ बदमाशों को पकड़कर थाने लाई जहां उनसे पूछताछ की गई।
थाने के अंदर बदमाशों ने बनाई रील
इंदौर में दो दिनों से एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में थाने के अंदर कुछ बदमाश फिल्मी अंदाज में डॉयलॉग बोल रहे हैं और जेल को अपनी ससुराल बता रहे है। ये वीडियो अन्नपूर्णा थाने के अंदर शूट करना बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस पूरे मामले में एडिश्नल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश है, जो थाने के अंदर ही बैठ कर वीडियो बनाया। पुलिस ने इन आरोपियों में से तीन आरोपीयो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है कि यह वीडियो कब का है।
देखें वीडियो-
जेल ससुराल..मौत महबूबा और हथकड़ी जेवर..
बदमाशों ने हवालात के अंदर बैठकर जो रील बनाई है उसमें जो वॉइसओवर डाला है। उसमें वो कह रहे हैं ‘कल मुझपर भी फ़र्द-ए-जुर्म की तारीख दी गई है…कोई बात नहीं…जेल हमारा ससुराल…मौत हमारी महबूबा…हथकड़ी हमारा जेवर…’ आपराधियों ने इस रील को इंस्टॉग्राम पर शेयर किया था जिसे अब डिलीट कर दिया गया है।
देखें वीडियो-
Published on:
21 Jul 2023 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
