
Blackmail will continue to happen if borrowed, understand how...
इंदौर. फर्जी लोन ऐप (Fake loan app list) के चंगुल में फंसकर ब्लैकमेल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस तरह की ठगी करने वाली फर्जी लोन ऐप की सूची क्राइम ब्रांच ने जारी की है। पुलिस ने आगाह किया है कि इन ऐप को डाउनलोड करने की बात कही जाए तो सावधान हो जाएं, यह ब्लैकमेलिंग का कारण बन सकता है। पुलिस ने भी चेतावनी जारी कर कहा है कि इस प्रकार के मोबाइल एप को तुरंत अपने मोबाइल फोन से हटा देना चाहिए।
तत्काल लोन दिलाने वाली फर्जी ऐप
स्टोर लोन, मेट्रो फाइनेंस, कैश होस्ट, गोल्डकैश, मोबाइल कैश, इजी क्रेडिट, मनी ट्री, लोन फॉरच्यून, कैश होस्ट, रूपी स्मार्ट, फ्लैश रूपी, जो जो कैश, कैश पार्क, लाइव कैश, सन कैश, इनकम, यूनिट कैश, ब्राइट कैश, मैजिक मनी, सनी, रॉयल कैश, शार्प काॅम, मार्वल, मोबि क्विक, वाइस लोन, फॉरच्यून लोन, कैश फिश, लोन लोन, रूपीस बज, रूपीस फैंटा, मनी पॉकेट, एम पॉकेट, एक्सप्रेस लोन, हू केस, लोन ड्रीम, एम्पल कैश, कैश कोला, फास्ट रूपी, रूपीसस्लम, मनी म्युचुअल, कैश काऊ, वन लोन इजी लोन, क्वालिटी कैश, समय लोन, रूपी कैश, पब कैश, बास्केट लोन, मनी लैंडर, ब्राइट मनी, कैश मैजिक, गुरू, पैसावाला, इजी बोरोव, मनी स्टैंडअप, गोल्ड लोन, कैश गो, फनी हैप्पन, इंडिया एआइ क्रैडिट कैश लोन, कैश एडवांस, रूपी लोन, रूपिया कंपनी, क्रैडिट बज, ओरेंज, स्मॉल लोन, फ्लीप कैश, जस्ट मनी, बेलोन लोन, कैश मास्टर, इजी लोन, रूपी ऑनलाइन, ओबी कैश लोन, रिलाॅयबल रूपी कैश, कोको, फास्ट कैश , मनी बॉक्स, मोर कैश, मांडे लोन ऐप।
ऐप डाउनलोड से ब्लैकमेलिंग का खेल
(डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक)
Published on:
18 Mar 2022 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
