13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाया मुंबई का प्रसिद्ध गायक, लोगों ने बरसाए लात घूंसे

Mumbai Singer- मुंबई का एक गायक एमपी में एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाया। गुस्साए लोगों ने उसपर खूब लात घूंसे बरसाए और पुलिस के हवाले कर दिया।

2 min read
Google source verification
Famous Mumbai singer found in objectionable condition

Mumbai singer found in objectionable condition (image-source-patrika.com)

Mumbai Singer- मुंबई का एक गायक एमपी में एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाया। गुस्साए लोगों ने उसपर खूब लात घूंसे बरसाए और पुलिस के हवाले कर दिया। इंदौर के रामबाग कॉलोनी में देर रात यह वारदात हुई। बजरंग दल और गुजराती दर्जी समाज के सदस्यों ने अपार्टमेंट में अचानक छापा मारा। यहां युवती के साथ एक युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिला। बाद में मालूम चला कि यह युवक मुंबई का गायक नौशाद अली है। वह प्रसिद्ध कव्वाल है। बजरंग दल और गुजराती दर्जी समाज के सदस्यों ने इसे 'लव जिहाद' का केस बताया है क्योंकि नौशाद अली जिस युवती के साथ था वह हिंदू है। पुलिस ने अभी मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही है।

रामबाग कॉलोनी के अपार्टमेंट में एक 35 वर्षीय अविवाहित युवती रहती है। युवती गुजराती दर्जी समाज की है।
उसके फ्लैट में अक्सर एक युवक को आते जाते देखा गया। बीती रात जब युवक के आने की खबर मिली तो गुजराती दर्जी समाज के लोग बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच गए। फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो युवक आपत्तिजनक स्थिति में नजर आया। लोगोें ने उसे मारा और पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि में आया नया अड़ंगा, जांच में अटकी किसानों की अगली किस्त

पुलिस की जांच में पता चला कि युवक मुंबई का गायक नौशाद अली खान है। वह फेमस कव्वाल है। गुजराती दर्जी समाज के सदस्यों ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और महिला के परिजनों के साथ हम अपार्टमेंट पहुंचे और दरवाजा खुलवाया तो युवक आपत्तिजनक हालत में मिला।

यह भी पढ़े :मानसून पर बड़ा अपडेट, एमपी के किस जिले में कितना गिरेगा पानी, कहां होगा कोटा फुल


लोगों ने इसे ‘लव जिहाद’ का केस बताया

बाद में गुजराती दर्जी समाज के सदस्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल चौहान और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ सदर बाज़ार थाने पहुंचे। समाज की ओर से पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया गया। लोगों ने इसे ‘लव जिहाद’ का केस बताया है। विश्व हिन्दू परिषद के समरसता संयोजक तन्नू शर्मा ने कहा कि जिहादी युवक खुलेआम हिंदू लड़की को फंसाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इधर पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल करने की बात कह रही है।