22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात साल तक ससुर ने की ज्यादती, पति को बताया तो बोला- चुप रहो वरना जान से मार दूंगा

ससुर की हैवानियत में पति और सास ने भी दिया साथ...विरोध करने पर देते थे जान से मारने की धमकी..

2 min read
Google source verification
rape_case.jpg

इंदौर. इंदौर में एक महिला ने अपने ससुर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ससुर करीब सात साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। पीड़िता ने पति व सास पर भी ससुर का साथ देने की बात पुलिस को बताई है। पीड़िता का कहना है कि अब जब उसने ससुर की हरकत का लगातार विरोध किया तो पति ने और सास ने उसे वापस मायके भेज दिया जिसके बाद उसने ससुर के साथ पति व सास के खिलाफ पुलिस में शिकायत की।

सात साल तक ससुर ने की ज्यादती
शहर के मल्हारगंज इलाके की रहने वाली रश्मि (बदला हुआ नाम) ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी शादी साल 2016 में उज्जैन के पन्नाखेजी में रहने वाले युवक से हुई थी। उसका ससुर बिजली कंपनी में कार्यरत है। रश्मि का आरोप है कि शादी के बाद से आरोपी ससुर उसके साथ रेप कर रहा है। पहली बार 15अगस्त 2016 को ससुर ने उसके साथ रेप किया था जिसके बाद उसने पति को ससुर की करतूत के बारे में बताया था। लेकिन पति ने उसे ही धमकाते हुए बात को एक तरह से अनसुना कर दिया। इसके बाद आरोपी ससुर की हरकतें बढ़ती गई और वो बीते करीब 7 साल से उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।

यह भी पढ़ें- पति की हैवानियत पर पत्नी की 'रजामंदी', पीड़िता से बोली- 'मेरे पति की जरुरतों का ख्याल रख लिया करो'


पति-सास ने दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता रश्मि (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि उसने ससुर की काली करतूत के बारे में पति व सास दोनों को ही बताया लेकिन किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया। इतना ही नहीं उल्टे उसे ही धमकी दी कि चुप रहो वरना जान से मार देंगे। सालों तक ससुर की ज्यादती सहने के बाद बीते दिनों जब रश्मि ने लगातार विरोध किया तो ससुराल वाले उसके खिलाफ हो गए और जनवरी के महीने में उसे वापस मायके भेज दिया। पीड़िता का एक पांच साल का बेटा भी है। मायके वापस आने के बाद उसने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

देखें वीडियो- एटीएम में चोरी का प्रयास असफल