
गोंदिया के लिए पहली उड़ान कल से, इस बार एयरपोर्ट की जगह होटल से होगा शुभारंभ
इंदौर.
इंदौर से गोंदिया के लिए सीधी उड़ान रविवार से शुरू होने जा रही है। यह फ्लाइट इंदौर से ज्यादा गोंदिया के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे ही गोंदिया एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत होगी। बालाघाट, नागपुर और भिलाई जैसे शहर गोंदिया से नजदीक होने के कारण वहां आने-जाने वालों को भी इस फ्लाइट का लाभ मिल सकेगा।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेस एयरपोर्ट बनाने वाली एयरलाइंस फलाय बिग ने उड़ान स्कीम के तहत इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद रूट पर फलाइट की घोषणा की है। इस पल को यादगार बनाने के लिए एयरलाइंस ने इंदौर एयरपोर्ट पर भव्य कार्यक्रम की तैयारी की थी लेकिन, दो दिन पहले उड्डयन मंत्रालय की ओर से पत्र जारी हुआ जिसमें ये कार्यक्रम निजी होटल में कराए जाने की जानकारी दी गई। दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को इंदौर में होंगे और वे होटल से ही गोंदिया एयरपोर्ट का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। ये कार्यक्रम सुबह साढ़े १० बजे होगा जबकि इंदौर से गोंदिया के लिए विमान सुबह ९ बजे ही रवाना हो जाएगा।
पहले दिन की ८० फीसदी टिकट बुक
एयरलाइंस प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार बुकिंग शुरू होते ही अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है। रविवार की फ्लाइट की ८० फीसदी और सोमवार की फ्लाइट की ६५ फीसदी सीट बुक हो चुकी है। हैदराबाद के लिए कम किराया होने के कारण कई यात्री इस फ्लाइट के टिकट ले रहे हैं। गोंदिया से जुड़े कई शहरों की ओर जाने वाले इसका लाभ उठा रहे है।
(- बालाघाट, नागपुर और भिलाई आने-जाने वालों को भी मिलेगा लाभ)
Published on:
12 Mar 2022 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
