26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में बनेगा सिंगापुर जैसा बड़ा एक्वेरियम, टनल से देख सकेंगे समुद्री जीव

इंदौर में सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा फिश एक्वेरियम तैयार होगा। यहां दर्शक ऑक्टोपस जैसे विशाल समुद्री जीव भी देख सकेंगे। सिंगापुर की तर्ज पर यहां 1 लाख वर्ग फीट में एक्वेरियम बनेगा। एमआइसी बैठक में इंदौर के नेक्स्ट लेवल संबंधी फिश एक्वेरियम सहित दो प्रस्ताव मंजूर हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
fishji.png

सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा फिश एक्वेरियम

इंदौर में सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा फिश एक्वेरियम तैयार होगा। यहां दर्शक ऑक्टोपस जैसे विशाल समुद्री जीव भी देख सकेंगे। सिंगापुर की तर्ज पर यहां 1 लाख वर्ग फीट में एक्वेरियम बनेगा। एमआइसी बैठक में इंदौर के नेक्स्ट लेवल संबंधी फिश एक्वेरियम सहित दो प्रस्ताव मंजूर हुए।

एमआइसी बैठक में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में महत्वपूर्ण दो विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। यहां एक लाख वर्ग फीट में फिश एक्वेरियम और वर्चुअल जंगल सफारी का नजारा देखने के लिए 14 डी थियेटर बनाया जाएगा। दावा है कि यह सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एक्वेरियम होगा।

अहमदाबाद और सिंगापुर की तर्ज पर लगभग 25 करोड़ में पीपीपी मॉडल पर इसका निर्माण होगा- अधिकारियों के अनुसार अहमदाबाद और सिंगापुर की तर्ज पर लगभग 25 करोड़ में पीपीपी मॉडल पर इसका निर्माण होगा। इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। कंसल्टेंट नियुक्त होते ही टेंडर और अन्य प्रक्रिया होगी।

जंगल जैसा लगेगा थियेटर
एमआइसी बैठक में 14 डी थियेटर बनाने पर भी सहमति बनी है। इसके तहत थियेटर में वर्चुअली जंगल सफारी का नजारा लाइट एंड साउंड सिस्टम के साथ देखने को मिलेगा। इसके निर्माण और 15 वर्षों तक देखरेख के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सिंगापुर के एक्वेरियम जैसा लुक
एक्वेरियम में 20 से 50 मीटर की ग्लास टनल होगी। इसमें घुसकर दर्शक टनल से बाहर ऑक्टोपस, देशी-विदेशी मछलियों सहित अन्य समुद्री जीव देख सकेंगे। रेस्टोरेंट, कैफे आदि भी होगा। मालूम हो, अहमदाबाद साइंस सिटी में विशाल एक्वेरियम है। इसी से मिलता-जुलता इंदौर में होगा। सिंगापुर के एक्वेरियम जैसा लुक भी इसे दिया जाएगा।

MP assembly elections 2023 एमपी में कांग्रेस के 90 प्रत्याशियोें के नाम तय