
इंदौर. जैन समाज के युवाओं में इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए चल रही बिजनेस समिट का समापन रविवार को हुआ। जैन इंटरेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) की इस समिट में करीब 5 हजार युवाओं को इंटरप्रेन्योरशिप की बारीकियां सिखाई गई। अब इन युवाओं ने समाज के अन्य युवाओं को ट्रेंड करने का प्रण लिया। आखिरी दिन महापौर मालिनी गौड़ भी पहुंचीं और इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, नौकरी के बजाए यदि एक युवा कई लोगों को नौकरी देकर अपने व्यवसाय को संचालित करता है, तो वह समाज के साथ देशहित का कार्य भी करता है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समिट में पारंपरिक तरीके से व्यवसाय कर रहे युवाओं ने अपने दादा-परदादा की गद्दी को संभालते हुए उसे आगे बढ़ाने की तकनीक सीखी। इंदौर चैप्टर चेयरपर्सन भगवतसिंह नागौरी व सेक्रेटरी प्रदीप जैन ने बताया, व्यवसाय में लागत लगाने के साथ-साथ तकनीक का होना भी बहुत जरूरी है। मार्केटिंग और सेल्स में भी युवाओं को तकनीक के साथ आगे बढऩा और अपने व्यवसाय को इंटरनेशनल लेवल तक बढ़ाने के लिए इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का ज्ञान होना भी आवश्यक है। इसके साथ ही व्यवसाय में सरकारी नीतियों को जानना जरूरी है। जीएसटी, टैक्स से लेकर कई ऐसे पहलू व नियम व्यवसाय को जहां आगे बढ़ाने में मदद करते हैं, वहीं एक छोटी सी चूक भी मेहनत को बर्बाद कर देती है, इसीलिए समिट में सीए पैनल ने बिजनेस की बारीकियां सिखाई।
इंदौर में होगी ग्लोबल मीट
जीतो भोपाल चैप्टर चेयरमैन सुनील जैन ने कहा, इंदौर में जल्द ही ग्लोबल समिट होगी। इसमें देश-विदेश के व्यवसायी इंदौर में निवेश के लिए आगे आएंगे। यहां महिलाओं ने भी अपना हुनर दिखाते हुए युवा उद्यमियों को पारंपरिक पकवानों व अपनी क्रिएटिवटी से रूबरू कराया। समापन मौके पर इंदरमल जैन, मुकेश जैन, अखिलेश जैन भी मौजूद थे।
Published on:
04 Mar 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
