शिशिर मिश्र. इंदौर. मेट्रो सिटी से मालवा-निमाड़ में माल सप्लाय करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट, जबॉन्ग, स्नैपडील, पेटीएम अब इंदौर से डिलीवरी देंगी। यह डिलीवरी पहले से जल्द होगी, जिसमें ट्रांसपोर्टेशन खर्च भी कम होगा। साथ ही वाणिज्यिक कर विभाग को भी उत्पाद के हिसाब से टैक्स मिलेगा। इन कंपनियों के आने से शहर में नए रोजगार सृजित होंगे। वाणिज्यिक कर विभाग से बैठक में ई-कॉमर्स कंपनी और फास्ट कोरियर कंपनियों के बीच लगभग सहमति बन गई है। ऑनलाइन बुकिंग पर अधिकांश माल अभी दिल्ली, बेंगलूरु या चेन्नई जैसे महानगरों से आता है।