
इंदौर. राशन की दुकान चलाने के लिए हर माह 15 हजार रुपये मांगने वाला फूड फूड इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को खाद्य विभाग के फूड ऑफिसर ने जैसे ही 15 हजार रुपये की रिश्वत ली लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
इंदौर लोकायुक्त को राशन की दुकान संचालक ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत की डांचट के बाद लोकायुक्त की टीम ने डाल बिछाया और फूड अधिकारी को पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम सुबह 9 बजे लग्जरी रेसीडेंसी के बाहर निर्माणाधीन गार्डन में पहुंच गई और जैसे ही आरोपी ने रिश्वत के रुपए लिए उसे रंगे हाथों ट्रैप कर लिया।
दरअसल अमित कलसी एक राशन की दुकान चंदन नगर के बांक क्षेत्र में करते हैं। राशन की दुकानों के निरीक्षण की जिम्मेदारी खाद्य विभाग जूनियर आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा की है। फरियादी के मुताबिक शर्मा हर माह 15 हजार रुपये की मांगता था। रुपए नहीं देने पर राशन की दुकान नहीं चलने देने की धमकी देता था। आखिर परेशान होकर राशन दुकान संचालक ने फूड अधिकारी की शिकायत लोकायुक्त से कर दी।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीन सिंह बघेल ने कहा कि खाद्य विभाग के आपूर्ति अधिकारी द्वारा फरियादी की राशन दुकान को बंद कराने की धमकी देकर रिशव्त की मांग की जा रही थी। दुकान चलाने के एवज में हर महीने 15 हजार रुपये देने की मांग करता था। लोकायुक्त की टीम ने मामले की जांच कर आरोपी को ट्रेप किया है।
Must See: संकट में घडियाल: बाणसागर घोंट रहा दम
Published on:
08 Nov 2021 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
