
इंदौर . आंध्रप्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं को आज सुबह इलाज के लिए एमवायएच लाया गया। बताया जाता है कि सरवटे बस स्टैंड की एक होटल में खाना खाया था। इसके बाद अपने कमरे में चली गई थीं। 60 लोगों के इस दल में से 30 की हालत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत अब ठीक बताई जा रही है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह छात्राओं के अस्पताल पहुंचने की सूचना पर दल वहां पहुंचा था। सभी के बयान लेेकर मामले की जांच की जा रही है। उन्हें अस्पताल लेकर आए साथियों ने बताया कि वे सभी विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज भीमावरम आंध्रप्रदेश के बीटेक के विद्यार्थी हैं। यहां होने वाली एक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए करीब 60 लोगों का दल इंदौर आया हुआ है। यहां होटल में रुके थे। रात में सभी ने सरवटे बस स्टैंड पर एक होटल में खाना खाया, फिर सभी ने देर रात दही खा लिया था। इसके बाद इनकी हालत बिगडऩे लगी।
उल्टियां होने की शिकायत के चलते एमवायएच में भर्ती किया गया। साथियों का कहना है कि जिसने दही खाया था, उनकी ही हालत बिगड़ी है। होटल में करीब 60 लोगों ने खाना खाया था, लेकिन बाकी की हालत ठीक है। वहीं जिस होटल में खाना खाया उसके संचालक का कहना है कि खाने में कोई गड़बड़ नहीं थी। अगर ऐसा होता तो और लोगों को भी ऐसी तकलीफ होती। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
ये हुर्इं बीमार
कल्याणी पिता ए व्यंकटेश्वरा, श्रीलता पिता वाय व्यैंकट, के सोनी पिता के श्रीनिवास, सुष्मिता पिता एन शेखर, निहारिका पिता टी सोमशेखर, दुर्गा पिता श्रीनिवास राव, प्रत्युषा पिता मल्लिका अर्जुन राव, जी नाग मोनिका पिता जी व्यंकटरतनम, श्रीनिधि पिता पी सूर्यनारायण, सुमनविता पिता चिनाराव, प्रशांति पिता पी नागेश्वर, मोनिका पिता एस व्यंक्टेश्वर, दिव्याकुमारी पिता वी शुब्बाराव, गंगाभवानी पिता के शुबराजू (19), अमानी पिता जी प्रभुदास, हेमलता पिता एम व्यंक्टेश्वरम, अनुशा पिता एम व्यंक्टेश्वरम, मनीषा पिता व्यंक्टेश्वर राव, पद्माश्री पिता व्यंक्टेश्वर राव, लास्या पिता जीश्रीनिवास, श्रीसा पिता गणेश, संगीता पिता सुब्रमण्यम, गीता पिता श्रीनिवास, अमीता पिता सोमा राजू, सुष्मिता पिता सुरेश हंै।
फूड पॉयजनिंग के बाद खाद्य विभाग ने की कार्रवाई
फूड पॉयजनिंग का यह मामला होने के तुरंत बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। बुधवार सुबह होटल खुलते ही खाद्य विभाग की टीम जांच करने के लिए पहुंच गई और सभी चीजों के सैंपल कलेक्ट किए। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही पता चल जाएगा कि होटल के खाने की क्वालिटी कैसी है।
Updated on:
24 Jan 2018 12:26 pm
Published on:
24 Jan 2018 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
