9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाने के हैं शौकीन, तो जान लें- इंदौरी मेन्यू में दुनियाभर का स्वाद

#RoodTrends: स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर मध्य प्रदेश का इंदौर ग्लोबल फूड के लिए एक नई डेस्टिनेशन, युवाओं को भा रहा इंदौरी मैन्यू का टेस्ट, कोरियन से लेकर मॉलिक्यूलर फूड तक, खाने के हैं शौकीन तो नए स्वाद का नया जायका आप भी जरूर चखना चाहेंगे, एक बार जरूर आएंगे इंदौर...

2 min read
Google source verification
Global food taste in Indori menu

Global food taste in Indori menu

Global Food Taste In Indore: स्वाद के लिए शहर एक नई पहचान बनाता जा रहा है। न सिर्फ पारंपरिक स्वाद में बल्कि ग्लोबल फूड के लिए एक नई डेस्टिनेशन बन कर उभर रहा है। ग्लोबल फूड का टेस्ट सबसे ज्यादा शहर के युवाओं को पसंद आ रहा है। इसमें कोरियन से लेकर मॉलिक्यूलर फूड तक नए स्वाद में परोसा जा रहा है। इस स्वाद को सबसे ज्यादा रेस्टोरेंट और कैफे में युवाओं को पसंद आ रहा है। ग्लोबल फ्यूजन फूड शहर में होने वाली नाइट पार्टी में 70 प्रतिशत तक उपलब्ध होने लगा है।

शहर में खुल रहे नए कैफे

फूड एक्सपर्ट का कहना है कि शहर में खुल रहे नए कैफे और रेस्टोरेंट्स खासकर स्कीम नं. 140 और 170 के साथ ही शहर में कई स्थानों पर ऐसे रेस्टोरेंट्स की एक नई शृंखला खुल गई है। बदलते फूड कल्चर और यंग जनरेशन की ग्लोबल टेस्ट में बढ़ती दिलचस्पी ने शहर के फूड दृश्य को पूरी तरह बदल दिया है। अब यहां कोरियन रायोन, जापानी सुशी, यूरोपियन पेस्ट्रीज और मॉलेक्युलर डेजर्ट्स सामान्य होते जा रहे हैं।

शहर में परोसे जा रहे मॉलीक्यूलर डेजर्ट

लिक्विड नाइट्रोजन आइसक्रीम

लेवर बबल्स के साथ जेली

कॉटन कैंडी फॉम के साथ

घूमती हुई चॉकलेट स्फेयर

धुएं के साथ परोसी गई मिठास।

स्मोकी चॉकलेट मूस

कुछ विशेष मॉलेक्युलर व्यंजन

नाइट्रोजन से ठंडा फिंगर फूड।

खुशबू छोड़ने वाले लेवर बबल्स।

भाप बनकर उड़ने वाला स्वाद

रसायनिक शैली में परोसे गए व्यंजन

धुएं या स्मोक से भरे हुए रोल्स

इन स्थानों पर उपलब्ध कोरियन और मॉलेक्युलर फूड

स्कीम नं. 140

विजय नगर स्कीम नं. 170-178।

अन्नपूर्णा रोड स्थित चाट-चौपाटी।

स्कीम नं. 154

पलासिया सहित अन्य जगह

कोरियन लेवर की दीवानगी

कई कैफे में अब कोरियन बीबीक्यू, किमची राइस और बुलगोगी जैसे असली कोरियन डिशेज परोसी जा रही है। इसके साथ ही के-ड्रामा जैसे फूड की दीवानगी यूथ टेस्टबड्स तक पहुंच चुकी है।

क्या है मॉलीक्यूलर व्यंजन?

खास प्रकार का ग्लोबल फूड, जिसे पारंपरिक तरीके से नहीं, बल्कि रासायनिक और भौतिक विज्ञान के प्रयोगों द्वारा तैयार किया जाता है। इसका उद्देश्य खाने में स्वाद ही नहीं, बल्कि सजावट, सुंगध, बनावट और अनुभव के आधार पर व्यंजन को विशेष और स्वादिष्ट बनाया जा रहा है। यूथ इसे काफी पसंद कर रहा है।

मॉडर्न यूरोपियन एलिगेंस

पलासिया में यूरोपियन कुजीनन जैसे क्रोक मैडम और पैन-फ्राइड सैल्मन अब इंदौर की मेन्यू में शामिल हो चुके हैं। इन व्यंजनों को को खासतौर पर शेस यूरोप से ट्रेनिंग लेकर परोस रहे हैं। इसे भी शहर के यूथ पसंद कर रहे हैं।

-निमेश शाह, फूड के शौकीन।

जापानी जायके के साथ सुशी वीकेंड

लगातार खुल रहे जापानी रेस्टोरेंट्स में हर सप्ताह खास तरह के जापानी व्यंजनों के नाम पर साप्ताहिक पार्टी में पिछले सप्ताह सुशी वीक किया था। जापानी मैचा टी से लेकर तेपुरा रोल तक सब मिल रहा है। 

निशा मल्होत्रा, फूड ब्लागर।

मॉलेक्युलर व्यंजन का नया अनुभव

इन दिनों स्कीम नं. 178 में कई रेस्टोरेंट में मॉलेक्युलर (रसायन और टेस्ट एक्सपेरिमेंट) के साथ बनाए व्यंजन कैफे में परोसे जा रहे हैं। युवाओं को साइंस के साथ फूड का यूजन चखने को मिल रहा है।

-सुनीता सोमण, फूड एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर, सोनम रघुवंशी ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा