27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर के इस बस स्टैंड पर आपको 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

बंगाली और तीन इमली ब्रिज के नीचे सजेगा बाजार, पार्किंग की होगी व्यवस्था।

2 min read
Google source verification
इंदौर के इस बस स्टैंड पर आपको 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

इंदौर के इस बस स्टैंड पर आपको 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

इंदौर. इंदौर के तीन इमली स्थित बस स्टैंड परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों के साथ ही जरूरतमंदों के लिए दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत रसोई योजना का काउंटर जल्द लगाया जाएगा। यहां यात्रियों को तय शुल्क में भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही तीन इमली और बंगाली चौराहा की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए हॉकर्स जोन दस दिन में तैयार कर आसपास के ठेले तथा फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों का सर्वे कर स्थान दिया जाए। यह निर्देश बुधवार को इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

यात्रियों को मिलेगी राहत
तीन इमली बस स्टैंड पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत रसोई घर खुलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, तीन इमली और बंगाली चौराहा की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए हॉकर्स जोन दस दिन में तैयार कर आसपास के ठेले तथा फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों का सर्वे कर स्थान दिया जाए।

हॉकर्स जोन निर्माण को लेकर भी दिए निर्देश
दौरे के दौरान महापौर परिषद के सदस्य मनीष शर्मा, अपर आयुक्त मनोज पाठक, पार्षद प्रणव मंडल, यातायात प्रभारी पीसी जैन, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी अतिक खान, वैभव देवलासे समेत कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। आयुक्त ने बंगाली ब्रिज और तीन इमली ब्रिज के नीचे सौन्दर्यीकरण के साथ हॉकर्स जोन निर्माण के संबंध में निरीक्षण किया। ब्रिज के नीचे विद्युत सज्जा, कलर पेटिंग कार्य दस दिन में करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

दिसंबर तक होलकर प्रतिमा होगी आगे स्थानांतरित

आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि बंगाली चौराहे के आगे तिराहे स्थित महाराजा होलकर प्रतिमा को आगे की ओर स्थानांतरित करते हुए सभी सौंदर्यीकरण कार्य को दिसम्बर तक पूरे किए जाए। परिषद सदस्य शर्मा ने बताया कि तीन इमली मुक्तिधाम के सामने दो करोड़ से तैयार हो रहे पुल के निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश दिए हैं। इससे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी। तीन इमली बस स्टैंड से आइटी पार्क की ओर जा रही सर्विस रोड़ को भी चार महीने में दुरुस्त किया जा रहा है।