24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायपर में ड्रग्स छिपाकर लाई थी पूर्व एयर होस्टेस, 10 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त

मुंबई की ड्रग्स स्मगलर को 10 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया...

2 min read
Google source verification
dyper_drugs.jpg

इंदौर. इंदौर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ड्रग्स की तस्करी करते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला तस्कर पूर्व एयर होस्टेस है और मुंबई की रहने वाली है। पुलिस को इसके पास से 100 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुई है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि लेडी तस्कर डायपर में छिपाकर ये ड्रग्स लाई थी। साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि इससे पहले भी इसी तरह से महिला तस्कर ड्रग्स लेकर इंदौर आ चुकी है और अलग अलग बार में करीब 2 किलो ड्रग्स की सप्लाई कर चुकी है।

न्यू ईयर की पार्टी में होनी ड्रग्स की सप्लाई
इंदौर क्राइम ब्रांच टीम की गिरफ्त में आई मुंबई की ड्रग्स स्मगलर का नाम मानसी है। मानसी पेशे से एयर होस्टेस है और दो साल पहले मलेशिया एयरलाइन्स में जॉब करती थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मानसी का पति पुणे में रहता है। जब मानसी एयर होस्टेस थी तब उसे ड्रग्स की लत लग गई और उसने नौकरी छोड़कर ड्रग्स की स्मगलिंग शुरु कर दी। मानसी का एक ठिकाना इंदौर के विजय नगर इलाके में भी है जहां उसका बॉयफ्रैंड रहता है।

ये भी पढ़ें- दूल्हे की लग्जरी कार रुकवाई और बाइक से आशिक संग फरार हुई दुल्हन

पुलिस के मुताबिक मानसी एयर होस्टेस है इसलिए उसे अच्छे से पता था कि किस तरह से चैकिंग से बचकर ड्रग्स को लाया जा सकता है। वो डायपर में ड्रग्स छिपाकर लाती थी। उसके पास से 100 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस को ये भी शक है कि इस ड्रग्स को न्यू ईयर पर होने वाली पार्टी में खपाया जाना था।

ये भी पढ़ें- फेक आईडी से इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो और वीडियो के साथ डाला लड़की का मोबाइल नंबर

क्या है एमडी ड्रग्स
एमडी ड्रग्स का फुल फॉर्म मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथैमफेटामाइन (MDMA) है। MDMA ड्रग्स का नशा बड़े शहरों के बिगड़ैल युवा करते हैं और इसका ज्यादा इस्तेमाल रेव पार्टीज में होता है। बॉलीवुड पार्टी में भी यही ड्रग्स इस्तेमाल होता है। लगभग हर देश में इसके कोड नेम हैं। इस ड्रग को सूंघकर और पानी में मिलाकर भी लिया जाता है। इसे लेने के बाद दिमाग में नशा चढ़ता है। मदहोशी आती है। अधिकतर लोग इसे मस्ती के लिए लेते हैं। ज्यादा मात्रा में एक साथ लेने पर यह जान के लिए खतरा तक बन सकता है।

देखें वीडियो- फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के घर डकैती