19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के बड़े अधिवक्ता का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार, वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया

Anand Mohan Mathur मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कानूनविद, अधिवक्ता व समाजसेवी आनंद मोहन माथुर Anand Mohan Mathur का निधन हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Anand Mohan Mathur

Anand Mohan Mathur

वरिष्ठ कानूनविद, अधिवक्ता व समाजसेवी आनंद मोहन माथुर Anand Mohan Mathur का निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली। परिजनों के मुताबिक आनंद मोहन माथुर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार इंदौर में रविवार को होगा। 97 वर्ष के आनंद मोहन माथुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वे मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता भी रह चुके थे। माथुर के निधन पर प्रदेश के वरिष्ठ राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

इंदौर के वरिष्ठ वकील बताते हैं कि आनंद मोहन माथुर की प्रदेश के साथ ही देशभर में कानून विशेषज्ञ के रूप में खासी ख्याति थी। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कानूनी विशेषज्ञ के तौर पर देश का नेतृत्व भी किया।

आनंद मोहन माथुर देशभक्त थे और आजादी की लड़ाई में शामिल हुए। वे वकालत के साथ ही सामाजिक कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ भी खुलकर लड़ाई लड़ने में विश्वास रखते थे। स्वर्गीय आनंद मोहन माथुर ने अधिवक्ता के रूप में कानून के जानकार होने और वकालत के अनुभव का पीड़ितों और शोषितों के हित में उपयोग किया। अधिवक्ता बनने के पहले उन्होंने कॉलेज में अध्यापन कार्य भी किया।

परिजनों के मुताबिक पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर का अंतिम संस्कार 23 मार्च को रामबाग मुक्तिधाम पर किया जाएगा। इससे पहले उनके निज निवास रतलाम कोठी से सुबह 11 बजे से अंतिम यात्रा निकलेगी।

पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए माथुर के निधन पर दुख व्यक्त किया।