
कोरोना को लेकर जागरुक करना युवक को पड़ा भारी, दोस्तों ने पीट पीटकर ले ली जान
इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जहां एक तरफ कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, जिले के एक युवक को कोरोना के बारे में जागरूक रहना ही जानलेवा बन गया। 6 अक्टूबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, शाहिद नामक युवक की हत्या विपुल और कुणाल नामक उसी के दो दोस्तों ने की थी। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने ही हत्या करना कबूल की है।
'कोरोना का टेस्ट कराने का कहता था, इसलिए मार दिया'
दरअसल, देपालपुर थाना पुलिस को 6 अक्टूबर की रात एक खेत में लाश पड़ी होनी की सूचना मिली थी। पुलिस जांच में मृतक की पहचान मुंडला गांव निवासी शाहिद के रूप में हुई थी। घटना की बारीकी से जांच करते हुए पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें पुलिस को जो पता चला वो बेहद चौंकाने वाला था। शाहिद की हत्या उसके दोस्तों ने सिर्फ इसलिए कर दी थी, क्योंकि वो अकसर कोरोना की जागरुकता से जुड़ी बातें करता था। साथ ही, कोरोना का टेस्ट करा लेने की बात कहता था।
डंडों से पीट पीटकर कर दी हत्या
पुलिस के मुताबिक, मृतक शाहिद ने यही बात 6 अक्टूबर को भी दोनों दोस्तों से की थी। जिससे गुस्साए दोनों दोस्तों ने उससे झड़प शुरु कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि, दोनो आरोपी उसे गांव से दूर एक खेत में उठा ले गए और डंडे से पीट पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
Published on:
10 Oct 2020 09:53 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
