19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फन एंड फिटनेस के साथ साइकिलिंग के पल ऐसे एंजॉय कर रहे कपल

एक्टिव रहने के लिए साइकिलिंग कर रहे शहर के कपल्स

3 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Jul 06, 2016

Fun and fitness with cycling

Fun and fitness with cycling


इंदौर.
यंगस्टर्स के बीच भले ही महंगी बाइक्स और गैजेट्स का शौक दिखाई देता हो लेकिन, शहर के कुछ संग कपल्स साइकिलिंग के लिए क्रेजी हैं। ये कपल दिन की शुरुआत ही लंबे सफर से करते हैं। इनका मानना है कि साथ साइकिल चलाने से फिटनेस के साथ बॉन्डिंग भी बनी रहती है।


अलसुबह कॉरपोरेट्स साइकिलिंग के लिए सड़कों पर अपनी बैटर हाफ को साथ ले जाते हैं। खुशनुमा सुबह में साथ बिताए इस वक्त को कपल दिन के सबसे अच्छे पल बताते हैं। ये साइकिल की सवारी का शौक ही है कि मुंबई और नागपुर से भी पसंदीदा साइकिलें शहर में बुलवाई गई हैं।



बिजनेसमैन बामनेंद्र नारंग के पास महंगी बाइक्स और लग्जरी कारें हैं लेकिन, इनसे भी ज्यादा लगाव उन्हें अपनी साइकिल से। हाल ही में उन्होंने इंदौर से डोडी और डोडी से फिर इंदौर तक का सफर साइकिल से तय किया है। वे बताते हैं, साइकिल चलाते समय मैं सबसे ज्यादा रिलैक्स महसूस करता हूं। नारंग की शादी के बाद उनकी वाइफ वेदांगी नारंग को भी साइकिल चलाने का शौक लगा। यह कपल अकसर साइकिल से सड़क नापने निकल पड़ता है।

























साइकिलिंग के शौकीनों में उमेश और रुचि झा का नाम भी शामिल है। उमेश का कहना है कि जिम में पसीना बहाने से बेहतर रोज साइकिल चलाना है। जिम में मशीनों से एक्सरसाइज से शरीर फिट रहता हो मगर एसी के बीच सुकून महसूस नहीं होता। शुरुआती दौर में साइकिल चलाने का शौक लगा तो वाइफ भी साथ चलने लगी। अगर किसी दिन साइकिल से घूमने का मौका नहीं मिलता तो वीकेंड पर लॉन्ग ड्राइव से कसर पूरी कर लेते हैं।
























एसडीपीएस गल्र्स स्कूल की टीचर प्रीति धवन भी साइकिलिंग की शौकिन हैं। इस शौक को पूरा करने के लिए उनके हसबैंड जोगी धवन भी साथ रहते हैं। प्रीति ने बताया, लगातार साइकिल चलाने से फिटनेस और फ्रेशनेस दोनों बनी रहती हैं। हमें देखकर फ्रेंड सर्कल भी साइकिल चलाने लगे हैं।










ये भी पढ़ें

image
















सीए तरुण महाजन और उनकी पत्नी भी तीन साल से साइकिलिंग कर रहे हैं। वे बताते हैं, इससे फिट रहने में काफी मदद मिलती है और स्टेमिना बढ़ता है। अब इतनी प्रैक्टिस कर ली है कि 100 से भी ज्यादा किलोमीटर तक साइकिलिंग


संबंधित खबरें























भारती बड़ोदिया पति हेमंत के साथ साइकिलिंग करती हैं। दोनों कई कॉम्पीटिशन में भी हिस्सा ले चुके हैं। भारती ने बताया, पिछले तीन साल से साइकिलिंग कर रहे हैं। बेंगलूरु में रहने वाले फे्रंड के ग्रुप को साइकिलिंग करते देखा था। यहीं से मोटिवेशन मिला। सप्ताह में 40 किलोमीटर साइकिलिंग करते हैं।



डॉ.नौरिन अब्बासी भी हर संडे हसबैंड डॉ.अनस इकबाल के साथ साइकिलिंग करती हैं। डॉ. नौरीन बताती हैं लाइफस्टाइल बीमारी से परेशान मरीजों को भी मैं दवाई के बजाय साइकिल चलाने ही सलाह देती हूं। इससे एक्टिवनेस बनी रहने साथ ही माइंड भी फ्रेश रहता है।


ये भी पढ़ें

image