बिजनेसमैन बामनेंद्र नारंग के पास महंगी बाइक्स और लग्जरी कारें हैं लेकिन, इनसे भी ज्यादा लगाव उन्हें अपनी साइकिल से। हाल ही में उन्होंने इंदौर से डोडी और डोडी से फिर इंदौर तक का सफर साइकिल से तय किया है। वे बताते हैं, साइकिल चलाते समय मैं सबसे ज्यादा रिलैक्स महसूस करता हूं। नारंग की शादी के बाद उनकी वाइफ वेदांगी नारंग को भी साइकिल चलाने का शौक लगा। यह कपल अकसर साइकिल से सड़क नापने निकल पड़ता है।