2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : जी-20…श्रम और रोजगार पर मंथन

आज से शुरू हुई समिट में 29 देशों के प्रतिनिधि करेंगे चर्चा, मालवी पगड़ी पहनाकर किया मेहमानों का स्वागत

3 min read
Google source verification
Indore News : जी-20...श्रम और रोजगार पर मंथन

Indore News : जी-20...श्रम और रोजगार पर मंथन

इंदौर. श्रम और रोजगार को लेकर जी-20 समिट समूह की एक बैठक आज से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में शुरू हुई, जो कि 21 जुलाई तक चलेगी। समिट में 29 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। वह अपने यहां पर आने वाली रोजगार की समस्याओं को लेकर मंथन करेंगे। हवाई अड्डे और आयोजन स्थल बीसीसी पर मेहमानों का स्वागत मालवी पगड़ी व हार पहना कर किया गया।

आज सुबह 10 बजे बीसीसी में जी-20 का पहला सत्र शुरू हुआ। जी-20 समिट की अध्यक्षता भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने की। समिट में जी-20 के सदस्य और अतिथि देशों, अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों, व्यापार-20, श्रम-20, स्टार्टअप-20, थिंक-20 सहित यूथ-20 जैसे समूहों के प्रतिनिधि भाग लेने इंदौर आए है। मेहमानों का स्वागत मलावी पगड़ी व हार पहनाकर किया गया। इधर, जी-20 में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए हवाई अड्डे से लेकर आयोजन स्थल बीसीसी तक पुलिस का पर्याप्त बल लगाया गया है।

बीसीसी के आसपास के पूरे इलाके पर पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। जवान ऊंची इमारतों की छतों से निगरानी रख रहे हैं, ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति नहीं बन सकें। आयोजन स्थल और आसपास के मार्गों पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए है। ट्रैफिक संभालने के लिए 400 के करीब यातायात पुलिस के जवान भी तैनात किए गए। यह जवान बीसीसी के आसपास के साथ ही उन होटलों और रास्तों पर तैनात किए गए। जहां पर मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा।

56 दुकान का करेंगे भ्रमण

जी-20 में आए देश-विदेश के मेहमान इंदौर की प्रसिद्ध फूड स्ट्रीट 56 दुकान का भ्रमण भी करेंगे। इसके साथ ही खुद ही भोजन भी बनाएंगे। इसकी व्यवस्था जिला प्रशासन और नगर निगम ने की है। इसके अलावा इंदौर के ऐतिहासिक महत्वपूर्ण केंद्रों को देखने के लिए एक हेरिटेज वॉक और साइकिल राइड कल रखी गई है। इस दौरान पारंपरिक लोक प्रदर्शन कला (संगीत और नृत्य) और हस्तशिल्प भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

ई-श्रम पोर्टल भी रखा

जी-20 में भारत ई-श्रम पोर्टल जैसे नवाचारों को भी रख रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से अंसगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के बारे में सरकार के पास पूरी जानकारी रखी जाती है, जो उनके और उनके परिवार के हितों की दिशा में कदम उठाने के लिए सहायक सिद्ध होती है।

आज दोपहर में मांडव जाएंगे मेहमान

समिट में आए मेहमानों को आज दोपहर में मांडव ले जाया जाएगा। वहां पर वह प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। इसके साथ ही वहां पर उन्हें लंच भी दिया जाएगा। इसके बाद वह शाम को वापस अपने होटल पर लौट आएंगे।

होटल में किया योग

जी-20 में शामिल होने के लिए देश-विदेश से जो मेहमान कल आ गए थे, उनको आज सुबह होटल में योग करवाया गया। इसके लिए नगर निगम ने हर एक होटल में अपर आयुक्त की ड्यूटी लगाई है, जो कि समिट के समापन होने तक मेहमानों को योग कराएंगे।