24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2023: खजराना गणेश मंदिर में सिंजारा महोत्व पर मेहंदी का प्रसाद, किस्मत चमकाने श्रद्धालु सालभर करते हैं इंतजार

Ganesh Chaturthi 2023 Khajrana Ganesh Mandir : खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले सिंजारा महोत्सव मनाए जाने की परम्परा है। इस महोत्सव में गणपति जी को चढ़ाई जाती है मेहंदी...जानें श्रद्धालुओं को क्यों बांटा जाता है सुगंधित मेहंदी का ये प्रसाद

less than 1 minute read
Google source verification
khajrana_ganesh_mandir_indore_me_mehandi_ka_prasad_bana_deta_hai_vivah_ke_yog.jpg

Ganesh Chaturthi 2023 Khajrana Ganesh Mandir : सोमवार को खजराना गणेश मंदिर में सिंजारा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस सिंजारा पर्व का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसीलिए इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस सिंजारा महोत्सव में शामिल होने और बप्पा का पूजन करने खजराना मंदिर पहुंचते हैं। माना जाता है कि आज के दिन सिंजारा महोत्सव में भगवान गणेश को उनकी मां रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ को सपरिवार सुगंधित मेहंदी चढ़ाई जाती है। इसके बाद यही मेहंदी प्रसाद स्वरूप वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को वितरित की जाती है। मान्यता है कि इस मेहंदी को यदि कुंवारे लड़के और लड़कियों के हाथों में रचाया जाए, तो उन्हें जल्दी ही अच्छा और योग्य जीवन साथी मिलता है। आपको बता दें कि सोमवार की सुबह 7 बजे से ही खजराना मंदिर में मेहंदी का ये प्रसाद मिलना शुरू हो गया है। मेहंदी के प्रसाद की यह अनोखी परम्परा आज की नहीं बल्कि सदियों पुरानी है। तो आइए जानते हैं इस परम्परा से जुड़े ये रोचक फैक्ट..

कई वर्षों से चली आ रही परंपरा

मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट बताते हैं कि खजराना गणेश मंदिर में मेहंदी के प्रसाद की यह परम्परा कई वर्षों से चली आ रही है। हर साल गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले हरतालिका तीज पर यहां सिंजारा उत्सव का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन खजराना गणेश की भक्त मंडली आयोजित करती है। इस आयोजन में ही भगवान गणेश जी को अर्पित सुगंधित मेहंदी का वितरण यहां आने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं को किया जाता है।

ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2023 : आज हर घर में रेत के शिव-पार्वती का पूजन, रात भी होगी शिवमय, कल घर-घर विराजेंगे गजानन