scriptपाकिस्तान से आई गीता को 6 साल लगे मां तक पहुंचने में, सुषमा स्वराज ने की थी पहल | Geeta finally met her birth mom | Patrika News
इंदौर

पाकिस्तान से आई गीता को 6 साल लगे मां तक पहुंचने में, सुषमा स्वराज ने की थी पहल

सुषमा स्वराज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी पहल अब रंग लाई है, जिस बच्ची को वे पाकिस्तान से लेकर आई उसे अब असली मां मिल गई है…।

इंदौरJul 30, 2021 / 04:41 pm

Manish Gite

geta.png

प्रमोद मिश्रा

इंदौर। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने चाहे डीएनए टेस्ट नहीं कराया, लेकिन पेट पर जले निशान और अन्य बिंदुओं पर पाकिस्तान से आई मूक-बधिर गीता ने परभणी की लता वाघमारे को मां मान लिया है। अब वह मां के साथ रह रही है। उसके लिए शादी के रिश्ते भी आने लगे हैं, लेकिन गीता फिलहाल शादी के लिए तैयार नहीं है। गीता अब किसी सामाजिक संस्था में रहकर दूसरों की सेवा करना चाहती है। गौरतलब है कि साढ़े पांच साल से अपनी मां की तलाश कर रही मूक-बधिर बेटी को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (sushma swaraj) पाकिस्तान से लेकर आई थीं। उन्होंने गीता को उसके माता-पिता से मिलाने का बीड़ा उठाया था। जब गीता भारत आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उसका स्वागत किया था।

गीता की तरफ से महाराष्ट्र सरकार से नौकरी व प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास की मांग की है। परभणी की पहल फाउंडेशन में रहकर पढ़ाई के साथ गतिविधियों में शामिल होना ही गीता की जीवनचर्या बन गया है। गीता पर कई परिवारों ने दावा किया था।

 

यह भी पढ़ेंः PAK से भारत लौटने के पांच साल बाद गीता को मिल गई असली मां

 

geeta.png
साढ़े छह साल पहले तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल पर गीता पाकिस्तान से इंदौर आई थी। 26 अक्टूबर 2015 को पाकिस्तान से आने के बाद से गीता गुमाश्ता नगर की मूकबधिर संस्था में रहीं। सरकार खर्च उठाती रही। इस दौरान संस्था के सभी लोग गीता का बड़ा ख्याल रखते थे और वो भी सभी से इतनी हिल-मिल गई थी कि सभी साथियों को अपना परिवार मानती थी।
यह भी पढ़ें गीता को परभणी में मिल सकता है परिवार, डीएनए टेस्ट से होगी पुष्टि

सुषमा स्वराज पाकिस्तान से गीता को लाई उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) से भी 7 रेसकोर्स रोड स्थित पीएम आवास पर भी मिलवाने लेकर गई थीं। इस दल में इंदौर स्थित मूक-बधिर संस्था की संचालिका मोनिका पंजाबी थी, उन्होंने पीएम मोदी को साइन लैंग्वेज के जरिए गीता से बात करवाई थी। पीएम ने गीता के माथे पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था। पीएम ने ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि गीता तुम्हारा स्वागत है। तुम्हें घर में वापस देखना वाकई अद्भुत है। आज तुम्हारे साथ वक्त बिताना वाकई सुखद रहा। पीएम ने पाकिस्तान की ईदी फाउंडेशन को शुक्रिया भी कहा और गीता की देखभाल के लिए एक करोड़ रुपए भी देने की घोषणा की थी।

https://youtu.be/0PTzcUWYTOk

पहली बार गीता उस समय सुर्खियों में आई जब वो भारत की सीमा पार करके पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पहुंच गई थी। वो न कुछ सुन सकती थी न कुछ बोल सकती थी। वहां उसे एक रेंजर्स ने पहली बार देखा था। मूक-बधिर होने के कारण रेंजर्स उसे लाहौर की एनजीओ ‘ईदी फाउंडेशन’ ले गए, उसके बाद कराची के शेल्टर होम में रखा गया। कराची में मदर ऑफ पाकिस्तान के नाम से मशहूर बिलकिस ईदी ने इस लड़की का नाम गीता रखा था। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों के बाद 28 अक्टूबर 2015 को गीता भारत आ सकी थी। कराची से भारत आने के बाद गीता इंदौर (indore) की मूक-बधिरों की संस्था में ही रह रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो