2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोरूम में कहा- अब नहीं करूंगी नौकरी और बिल्डिंग से कूद गई युवती

पिता ने दूसरी शादी के बाद युवती की मां को छोड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 12, 2019

girl

शोरूम में कहा- अब नहीं करूंगी नौकरी और बिल्डिंग से कूद गई युवती

इंदौर. शेखर सेंट्रल बिल्ंिडग की पांचवीं मंजिल से गुरुवार को युवती के कूदकर जान देने के मामले में पुलिस को परिजन से पता चला, उसने खुदकुशी के पूर्व शोरूम में आगे से नौकरी नहीं कर पाने का जिक्र किया। मौत का कारण पता लगाने के लिए जल्द शोरूम कर्मचारी और परिजन के बयान लिए जाएंगे।

जांच अधिकारी माधवसिंह भदौरिया ने बताया, वैशाली (20) पिता हरेंद्रसिंह गौर निवासी १५वीं बटालियन का शव शुक्रवार को एमवायएच में पीएम कराकर परिजन को सौंपा। हॉस्पिटल पहुंचे परिजन से पता चला, वैशाली खुदकुशी के पूर्व सी-२१ मॉल स्थित पंख शोरूम में आगे से नौकरी नहीं करने का कहकर आई थी। शोरूम के सीनियर विशाल से उसकी बात भी हुई। बुआ के बेटे गोलू ने बताया, वैशाली बचपन से उनके साथ रहती थी व उनकी बेटी बिट्टू की देखभाल करती थी। गुरुवार को बेटी की बुक के बारे में पता लगाने के लिए उन्होंने वैशाली को फोन किया, तो अनजान व्यक्ति ने उठाकर एक्सीडेंट की सूचना दी।

परिवार की जानकारी दी

पुलिस को पता चला है, वैशाली के पिता ने दूसरी शादी की तब पुलिसकर्मी फूफा वैशाली और भतीजे अमन को घर ले आए व दोनों को पढ़ाया। अमन भोपाल में होस्टल में रहकर पढ़़ रहा है। वैशाली 6 माह से पंख शोरूम में जॉब कर रही थी। ट्रेजर आइलैंड में भी जॉब कर चुकी थी। वह नानी व मौसेरी बहन के साथ रहने लगी। पिता दूसरी पत्नी के साथ रहते हैं। उनके भी दो बच्चे हैं।