
Girl slit her throat and sent photos on WhatsApp In Indore
इंदौर. इंदौर में जॉब कर रही बुरहानपुर की एक युवती ने खौफनाक काम किया. महालक्ष्मी नगर में रहने वाली इस युवती ने खुदकुशी की कोशिश की. इसके लिए उसने गला काट भी लिया. साथ ही इसकी फोटो अपनी एक सहेली को वाट्सएप पर भेज दी. सहेली ने जैसे ही ये फोटो देखे, उसके होश उड गए. वह तुरंत युवती के घर पहुंची जहां से उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया.
बताते हैं कि जब सहेली उसके घर पहुंची थी तब युवती की हालत बहुत बुरी थी. एमबीए की यह स्टूडेंट छत पर बदहवास पड़ी हुई थी, आसपास खून बिखरा हुआ था. इंदौर में शनिवार देर रात यह घटना घटी. युवती की सहेली ने घटना के बाद परिजनों को भी सूचना दी. अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू कर उसकी जान बचा ली.
23 साल की इस स्टूडेंट का नाम देव श्री देशमुख है जोकि बुरहानपुर से कुछ समय पहले ही इंदौर आई थी. यहां एमबीए की पढ़ाई के साथ ही जॉब भी कर रही है. वह महालक्ष्मी नगर की रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करती है. उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
युवती को घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंची सहेली ने बताया कि देव श्री ने ब्लेड से गले पर काट लिया था. इसके बाद वह इसी हालत में कुछ देर तक छत पर ही घूमती रही और बाद में बेहोश हो गई. इससे पहले उसने वाट्सएप पर फोटो भेज दी. फोटो देखते ही सहेली ने तुरंत देवश्री के परिजनों को फोन किया।
उसे देवश्री की बहन राजश्री को घटनाक्रम की जानकारी दी और खुद उसे देखने चल पडी. अस्पताल आई छोटी बहन ने कोई बात बताने से इंकार कर दिया. उसने कहा कि कि यह हमारा पारिवारिक मामला है. इधर अस्पताल के डाक्टर्स के अनुसार युवती को मेंटली डिसऑर्डर हो सकता है.
Published on:
27 Sept 2021 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
