27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई दिनों से गुमसुम थी बहन, भाई काम पर गया तो उठा लिया आत्मघाती कदम

कई दिनों से गुमसुम थी बहन, भाई काम पर गया तो उठा लिया आत्मघाती कदम

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 04, 2019

sister

कई दिनों से गुमसुम थी बहन, भाई काम पर गया तो उठा लिया आत्मघाती कदम

इंदौर. 10 दिन से बीमार युवती ने अचानक आत्मघाती कदम उठा लिया। भाई के काम पर जाते ही उसने जीवनलीला समाप्त कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाणगंगा इलाके में सुखलिया ग्राम निवासी मेघा (20) पिता राम कुमार वर्मा ने गुरुवार दोपहर घर में फांसी लगा ली। परिवार जबलपुर के रहने वाला है। पांच महीने पहले ही इंदौर आया। पिता पलासिया में निजी कंपनी में ऑफिस बॉय हैं। भाई प्रकाश ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी में काम करता है। दोपहर ३ बजे वह घर पहुंचा तो काफी देर तक युवती ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजे के ऊपर से हाथ अंदर डालकर चिटकनी खोली व अंदर आया तो बहन को फांसी के फंदे पर देख घबरा गया। आसपास के लोगों को इक_ा कर उसे अरबिंदो अस्पताल ले गया, जहां मृत घोषित किया गया। घर से सुसाइड नोट नहीं मिला। युवती की मां की मौत हो चुकी है। 10 दिन से बुखार के चलते युवती की तबीयत ठीक नहीं थी। वह कई दिनों से गुमसुम रहती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।