
आमतौर पर लोगों को केक खाना बेहद पसंद होता है। यही कारण है कि अकसर लोग बैकरीज और होटल्स में सिर्फ केक खाने ही जाते हैं। लेकिन, यही केक खाने का शौक मध्य प्रदेश के आर्तिक शहर इंदौर में एक महिला की जान पर भारी पड़ गया। दरअसल, शहर के लसूड़िया थाना इलाके में स्तित एक होटल में ठहरी युवती की केक खाने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई। हालात यहां तक बिगड़ गए कि उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। इधर घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि युवती की तबियत किसी और कारण से नहीं, बल्कि केक खाने से बिगड़ी है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
मामले को लेकर इंदौर के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि लसूड़िया थाना इलाके के एक होटल में किसी अन्य जिले में रहने वाली एक युवती आकर ठहरी थी। यहां युवती से उसके कुछ परिचित मुलाकात करने होटल पहुंचे थे, जिसके चलते युवती ने होटल से अपने मेहमानों के लिए नाश्ते के अन्य सामान के साथ खुद के लिए केक ऑर्डर किया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही युवती ने खाया, कुछ देर के भीतर ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी। उसे अचानक घबराहट शुरु हो गई, जिसके साथ उसे चक्कर आने लगे। इससे पहले की होटल स्टाफ कुछ समझ पाता युवती बेहोश हो गई। क्योंकि, मामला संदिग्ध लग रहा था इसलिए आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवती से बयान लिए तो पता चला कि केक खाने के बाद युवती की तबियत बिगड़ी थी। इधर महिला के उपचार में जुटे चिकित्सकों का कहना है कि केक में कुछ नशीला पदार्थ होने की संभावना है। इधर युवती से मिलने आए लोग भी अचानक फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मिलने आए मेहमानों की तलाश शुरु कर दी है। साथ ही, आगे की जांच भी की जा रही है।
Updated on:
25 Apr 2024 11:49 am
Published on:
25 Apr 2024 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
