इंदौर. शहर के ह्रदयस्थल राजबाड़ा पर कुछ जूस सेंटर्स पर युवक-युवतियों को एकांत उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह एकांत उनकी जेब जरूर ढीली करता है, लेकिन दुकानदार पूरी प्राइवेसी देते हैं। इन दुकानों पर तीन गुना दाम पर जूस बिकता है और जोड़ों के लिए खास व्यवस्था की गई है।
वीर सावरकर मार्केट के बाहर स्थित जूस सेंटर्स पर आने वाले युवक-युवतियों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। बाहर से देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि आखिर यहां अंदर चल क्या रहा है? कुछ लोगों ने तलघर में लड़के-लड़कियों के बैठने के लिए व्यवस्था की है। इसका खुलासा एक्सपोज के स्टिंग में हुआ।
बुधवार दोपहर एक्सपोज रिपोर्टर जब वीर सावरकर मार्केट स्थित व्यंकटेश जूस सेंटर पर पहुंचे तो यहां मिल रही प्राइवेसी सामने आई। यहां प्रेमी जोड़ों के बैठने के लिए अलग और अन्य लोगों के बैठने की अलग व्यवस्था की गई है। तलघर में प्रेमी युगलों के लिए जगह है, जहां तीन कैबिन बनाए गए हैं। प्रेमी युगलों के बिना पूछे ही उन्हें नीचे जाने का इशारा कर दिया जाता है। कुछ लोग स्वयं नीचे जा रही सीढिय़ों को देखकर प्राइवेसी के बारे में पूछते हैं, जिससे जूस सेंटर संचालक की मोटी कमाई भी हो जाती है।