गुरु ग्रह से शुभ फल पाने के लिए उपाय...
1- गुरुवार को भगवान शिव को लगाएं बेसन के लड्डू का भोग। इस उपाय से गुरु गृह के दोष दूर होते हैं।
------------
2- गुरुवार को गुरु ग्रह के लिए रखें व्रत।
------------
3-
गुरु बृहस्पति की प्रतिमा या तस्वीर को पीले कपड़े पर विराजित करें और
नियमित पूजा करें। पूजा में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और प्रसाद
के लिए पीले पकवान या फल चढ़ाएं।
------------
4- गुरुवार को पीले कपड़े पहनें। बिना नमक का खाना खाएं। भोजन में पीले रंग का पकवान जैसे बेसन के लड्डू, आम, केले आदि भी शामिल करें।
------------
5- गुरु मंत्र का जप 108 बार करें। मंत्र- ॐ बृ बृहस्पते नमः।
------------
6- गुरुवार को सूर्योदय से पहले उठें। स्नान के बाद भगवन विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं।
------------
7- गुरुवार की शाम को केले के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं। गरीब बच्चों को केले का दान करें।