
Gold Silver Price Drop :मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सराफा बाजार में सोने - चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। सराफा बाजार में सोने की कीमत में 200 रुपए घट कर 73 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 1400 रुपए घट कर 83 हजार रुपए प्रति किलो पर आ गया है। चांदी सिक्का प्रति नग 960 रुपए बताया गया है। सराफा बाजार में सोने की अपेक्षा चांदी में ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों के बाद अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार भी गिरावट की चपेट में है। बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर रात निवेशकों की बिकवाली बढ़ती दिखी। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार के अगले चरण के बाद ही सराफा बाजार अपना अगला चरण तय करेगा। शनिवार को गणेश चतुर्थी के कारण सराफा बाजार का माहौल बंद जैसा रहा, जिससें ग्राहकी में मंदी देखने को मिली।
इंदौर के सराफा में सोना केडबरी रवा नकद का रेट नकद में 73400 रुपये रहा। सोना (आरटीजीएस) 73250, सोना (91.60) (आरटीजीएस) 67000 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। जबकि, शुक्रवार को सोने का भाव 73600 रुपए था। वहीं, चांदी चौरसा नकद का रेट 83000 और चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 82800 रूपए और चांदी टंच 83000 रुपए प्रति किलो दर्ज हुआ है। वहीं चांदी सिक्का 960 रुपए प्रति नग के हिसाब से बिका। शुक्रवार को चांदी चौरसा नकद का रेट 84400 रुपए था।
Updated on:
08 Sept 2024 03:56 pm
Published on:
08 Sept 2024 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
