26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतसर की तरह इंदौर में भी है ‘स्वर्ण’ मंदिर

एमटीएच कंपाउंड ट्रैफिक थाने के पास स्थित मंदिर में 35 सदस्यों ने लगाया आठ क्विंटल सोने की तरह दिखने वाला पीतल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Apr 04, 2016

Golden Temple

Golden Temple

सुधीर पंडित @
इंदौर.
अगर आपको स्वर्ण मंदिर के दर्शन करना है तो अमृतसर जाना होगा, लेकिन इंदौर में भी एक 'स्वर्ण
'
मंदिर भक्तों ने तैयार किया है। यहां की रखवाली और रखरखाव पुलिसकर्मियों के जिम्मे हैं।


एमटीएच कंपाउंड ट्रैफिक थाने के पास स्थित दुर्गा मंदिर के भक्तों ने ज्वाला देवी की तर्ज पर मंदिर को स्वर्ण से बनाने का निर्णय लिया। बजट की कमी के चलते यह संभव नहीं था। कुछ लोगों ने इसका रास्ता निकाला कि स्वर्ण की तरह दिखने वाला पीतल का उपयोग किया जाए। पुलिसकर्मियों ने इसकी शुरुआत की। बूंद-बूंद से घड़ा भरता गया और 35 सदस्यों ने आठ क्विंटल सामग्री दे दी। आज मंदिर स्वर्ण की तरह चमकता है। लगभग 4 लाख का पीतल मंदिर पर लगाया जा चुका है। 6 खंभे बचे हैं जिन पर लगभग 4 क्विंटल पीतल और लगेगा। दर्शन करने आने वाले भक्तों को यहां स्वर्ण मंदिर जैसा ही आभास होता है।


पीतल पर नक्काशी

पीतल पर नक्काशी करना आसान नहीं था। सात साल पहले छीपा बाखल में शिव नारायण सोनी ने इसकी जिम्मेदारी उठाई। उनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनके पुत्र आज भी मंदिर की सेवा में लगे हुए हैं।


स्वर्ण मंदिर की कल्पना की

हम कुछ दोस्त ज्वाला देवी दर्शन करने गए थे। वहां किसी भक्त ने स्वर्ण चढ़ाया था। इंदौर के मंदिर को स्वर्ण से बनाने की हमारी भी इच्छा हुई, लेकिन बजट नहीं था। स्वर्ण की तरह दिखने वाला पीतल लगाकर कल्पना को साकार किया। रामायण मंडल व भजन मंडली हर शुक्रवार को यहां भजन करती है। अधिकतर पुलिसकर्मी ही मंदिर से जुड़े हैं।

-कुंदन सिंह बुंदेला, समिति सदस्य

ये भी पढ़ें

image