
Pind Daan
इंदौर। मृत्यु के बाद पिंडदान व अन्य पारंपरिक क्रियाएं तो होती ही हैं, लेकिन शहर की एक बुजुर्ग महिला ने अपना पिंडदान, 10वां 13वां अपने जीते-जी ही करवा दिया था। उनकी अंतिम इच्छा थी कि मौत के बाद उनकी देह दान कर दी जाए। सुदामा नगर निवासी मनोरमा पति स्व. नारायणराव घोलप (85) की सोमवार सुबह 9 बजे घर पर मौत हो गई। उन्हें सांस संबंधी बीमारी थी।
वह पेशे से सरकारी अस्पताल में नर्स थी और 1996 में रिटायर्ड तक मरीजों की सेवा करती रहीं। पति सिंचाई विभाग में थे उनकी मृत्य 1995 में हुई थी। परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। सभी की शादी हो चुकी है। 85 साल की उम्र होने के बाद भी वह एक्टिव थीं और अकसर बेटियों के पास ही रहती थीं। सोमवान्ह 20 वर्षीय मॉडल की मृत्यु के केदारे अंतिम सांस ली।
2017 में लिया था देहदान का संकल्प
दामाद राजेंद्र केदारे ने बताया, वह काफी संजीदा महिला थीं। नर्स के रूप में वर्षों तक उन्होंने मानव सेवा की थी, इसके चलते वह लोगों की परेशानियों से वाकिफ थीं। उनका मानना था कि मेरा शरीर किसी के काम आए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। यही सोचकर उन्होंने 2017 में देहदान का संकल्प लिया था।
नियमों के कारण नहीं हो पाया त्वचा दान
परिजन की मंशा स्व. मनोरमा घोलप के त्वचा दान की भी थी, लेकिन नियमों के कारण यह संभव नहीं हो पाया। दरअसल, कोरोना के चलते त्वचा दान के लिए मृत्यु से 24 घंटे पहले की आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया था। ऐसे में प्राकृतिक रूप से हो रही मौतों के बाद भी त्वचा दान नहीं हो पा रहे हैं।
अपने 13वें में खुद परोसा था भोजन
खास बात यह कि उनकी दिली इच्छा थी कि उनके जिंदा रहने के दौरान मृत्यु पश्चात होने वाले सारी परंपरा पूरी की जाएं। इसके चलते उन्होंने 2017 में ही अपने भतीजे हेमू घोलप के हाथों अपने सामने ही अपना पिंड दान, दसवां और तेरहवां किया। इस दौरान उन्होंने खुद अपने हाथों परिवार के सारे लोगों को भोजन परोसा। साथ ही कहा था कि अब इसके बाद किसी के मृत्यु भोज में शामिल नहीं होगी और आखिरी तक संकल्पित रहीं। सोमवार को मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बगानी, संदीपन आर्य आदि ने उनकी देहदान की प्रक्रिया पूरी कराई।
20 साल की मॉडल ने मरने के बाद किया नेत्रदान
तानिया माखीजा (20) की पिछले कुछ वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझते हुए मंगलवार को मौत हो गई। मिस इंडिया बनने की चाह रखते हुए कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी थी। हाल ही में इंदौर में आयोजित फॉरवर मिस इंडिया 2021 का खिताब जीतने के बाद 16 दिसंबर को जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रही थी। एक दिन छोड़कर उसे डायलिसिस करवाना पड़ रहा था। सोमवार को अचानक किडनी फेल होने पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। ऐसे गमगीन माहौल में भी मुस्कान ग्रुप के हेमंच छाबड़िया, नरेश के निवेदन पर परिवार ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई।
Published on:
15 Dec 2021 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
