23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ने लगी है किताब पढ़ने वालों की संख्या, इसलिए लाइब्रेरी की किताबें भी होंगी ऑनलाइन

-देवी अहिल्या पुस्तकालय की बनेगी बेवसाइट, मुक्ताकाश मंच पर कार्यक्रम-एक रुपए शुल्क में दो माह में 3246 छात्र सदस्य बने, 1700 ने की विजिट

less than 1 minute read
Google source verification
gettyimages-865109088-170667a.jpg

Devi Ahilya Central Library

इंदौर। सरकारी देवी अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय की वेबसाइट बनाई जाएगी। इसके समीप बरगद के पेड़ के नीचे बने मुक्ताकाश मंच को 500 रुपए में किराए से दिया जा सकेगा। समिति द्वारा स्थापना दिवस पर शुरू की गई 1 रुपए में सदस्यता योजना सफल रही और दो महीने में 3246 विद्यार्थियों ने लाइब्रेरी की सदस्यता ली। अब पुस्तकप्रेमी बढ़ने लगे हैं। यह जानकारी परामर्शदात्री समिति की बैठक के बाद संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया, पुस्तकालय को और व्यापक बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।

कोई भी व्यक्ति ले सकेगा किताबों की जानकारी

स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने सदस्यता लेकर रुचि दिखाई है। इसे देखते हुए पुस्तकालय की वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया गया है। इस पर पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों की सूची पाठकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। कोई भी व्यक्ति पुस्तकों की जानकारी ले सकेगा। बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने बैठक में प्रांगण में विशाल वटवृक्ष की छाया में बने मुक्ताकाशी मंच को शहर में होने वाले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। इसे स्वीकार करते हुए 500 रुपए न्यूनतम राशि लेकर देने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाजसेवी प्रीतमलाल दुआ, कृष्ण कुमार अस्थाना, जयंत भिसे, डॉ. अनिल भंडारी, सपना सोलंकी, अनिल वर्मा व सचिव लिली डाबर मौजूद रहे।

ये भी लिए निर्णय

-पुस्तकालय प्रवेश द्वार पर दो गेट बनवाए जाएंगे।

-प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 15 दिन में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।

-प्रीतमलाल दुआ सभागृह में रिपेयरिंग, मेंटनेंस आदि कार्य करेंगे।

विजिट करने लगे छात्र

संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा ने बताया, 61वें स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों के लिए एक रुपए में सदस्यता की घोषणा सफल रही। साथ ही पुस्तकें बुलाती हैं अभियान के तहत दो माह में 12 स्कूल कॉलेज के 1700 विद्यार्थियों ने पुस्तकालय का भ्रमण किया।