
सरकारी लापरवाही: डॉक्टर की लापरवाही से शिशु की मौत
डॉ. आंबेडकर नगर (महू).
रवि रघवुंशी निवासी सिमरोल ने बताया कि 29 मार्च की शाम 5 बजे पत्नी प्रीति को डिलेवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरोल लेकर आए थे। यहां डॉक्टरों ने रात 2 बजे तक रखा। इस दौरान इलाज भी नहीं हुआ। रात 2 बजे अचानक ड्यूटी डॉक्टर ने एमटीएच अस्पताल रैफर कर दिया। पत्नी को ब्लडिंग हो रही थी। इसी दौरान आशा कार्यकर्ता धनवंतरी परिजनों को सिमरोल स्थित शुभ लाभ अस्पताल लेकर आई। यहां पर भी डॉक्टर नहीं थे। नर्स पूजा ने शुरुआत में बताया कि सब कुछ नार्मल है। लेकिन सुबह करीब 5.30 बजे बताया कि शिशु मृत हुआ है। अगर यहां डॉक्टर होते तो शिशु बच जाता। मामले में रवि ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है। जिसमें पूरा घटनाक्रम बताया गया है। हमें आश्वासन दिया गया है कि न्याय मिलेगा।
तहसील में दूसरा मामला
बता दें कि 9 मार्च को भी सिविल अस्पताल में इस तरह का मामला हुआ था। जिसमें अस्पताल द्वारा मरीज को इंदौर रैफर किया गया और आशा कार्यकर्ता राऊ के निजी अस्पताल ले गई। निजी अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने और स्टॉफ द्वारा ही डिलेवरी कराने पर शिशु मृत हुआ था। मामले में कलेक्टर द्वारा जांच भी कराई गई थी। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ. सोनाली बलोनिया ने बताया कि इस बारे में बात में बात करती हूं।
Published on:
03 Apr 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
