
gst
न्यूज टुडे@ इंदौर. इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो के प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान कल के एआईएमपी ने कहा है कि जीएसटी से उद्योगों को नुकसान नहीं हुआ है उल्टा उनका मार्जिन ही बड़ा है। जीएसटी लागू होने के बाद उद्योगों को कम से कम तीन फीसदी का मुनाफा हो रहा है। तरल पूंजी की थोड़ी दिक्कत जरूर आ रही है, लेकिन फायदे को देखते हुए यह कोई बड़ी परेशानी नहीं है।
एआईएमपी के अध्यक्ष आलोक दवे और मानद सचिव योगेश मेहता ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद उद्योगों को चलाने में बहुत ज्यादा समस्या तो नहीं आ रही, परेशानी केवल तब होती है जब हर महीने एक मुश्त पैसा भरना पड़ता है, क्योंकि खरीदार कम से कम दो से ढाई महीने की क्रेडिट पर माल ले जाता है, लेकिन हम लोग जैसे ही बिल जनरेट करते हैं वैसे ही 18 फीसदी के मान से जीएसटी लग जाता है और यह अगले महीने तुरंत भरना पड़ता है। पूंजी सरलीकरण की समस्या के अलावा जीएसटी हर लिहाज से फायदेमंद साबित हो रहा है। पहले जब जीएसटी नहीं था तो कई तरह के टैक्स भरने पड़ते थे। दो से तीन चैनल होती थीं। इसके आने से वह सब खत्म हो गया। बात करें तो सीएसटी के दो एंट्री टैक्स की तो एक फीसदी मिलाकर तीन फीसदी बच रहा है। उद्योगों के लिए यह काफी बड़ी बचत है। इसके चलते उद्योग अब मुनाफे में आने लगे हैं। प्रक्रिया के पटरी में आने पर थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन भविष्य के परिणाम काफी बेहतर और फायदा देने वाले ही होंगे।
एक्सपो में आएंगे लाइव रोबोट
लाभगंगा में 5 जनवरी से आयोजित होने वाले इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो में मशीनों का मेला लगेगा। यहां इन मशीनों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा, यानी खरीददार देख सकेंगे कि यह मशीनें कैसे काम करती हैं और किस क्षमता पर उत्पादन कर सकती हैं। इस एक्सपो की खासियत यह भी रहेगी कि यहां लाइव रोबोट और ऑटोमेटिक मशीनें भी प्रदर्शित की जाएंगी जो बिना मैनपॉवर के काम करती हैं। एक्सपो में पैनासोनिक रोबोटिक्स और गोदरेज जैसी कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं। फ्यूचर कम्युनिकेशन के अमय गोखले का कहना है कि ढाई सौ से अधिक स्टाल बुक हो चुके हैं और तकरीबन 25000 विजिटर्स के आने की संभावना है।
Published on:
19 Dec 2017 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
