
gunda julus
शहर में लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर उत्पात मचाने वाले लिस्टेड बदमाशों को पकडऩे के बाद पुलिस ने उनका क्षेत्र में जुलूस निकाला। गुंडे क्षेत्र के जिस स्थान पर माहौल खराब करते है टीम उन्हें वहां ले जाकर उठक-बैठक भी लगवाई।
टीआई नीता देअरवाल के मुताबिक जिन बदमाशों के खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, वसूली व धमकी देने के मामलों में केस दर्ज हो चुका है। टीम ने उनकी धरपकड़ की है। दबिश के दौरान टीम ने कान्हा पिता योगेश निवासी पंचायत क्षेत्र, प्रदीप पिता शिवराम पचौरी निवासी परसराम मार्ग, राहुल पिता मेहमुद अली निवासी न्यू मुस्लिम कॉलोनी, प्रमोद पिता रामनारायण निवासी न्यू कॉलोनी, बंटी पिता नरेंद्र पचौरी निवासी परसराम मार्ग, नरेंद्र पिता शिवराम, विजय पचौरी, विश्वनाथ पिता काशीनाथ निवासी बड़ा बागडदा को पकड़ा है। शाम को बदमाशों को जिन क्षेत्र में दबदबा है वहां से टीम ने उनका जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाशों से कान पकडक़र उठक-बैठक भी लगवाई। इसके बाद सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बाउंड ओवर भराया है।
Published on:
02 Feb 2019 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
