27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

सभांवना है कि कई जिलों में ठीक से धूप भी नहीं निकले, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं शनिवार को कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। कहीं कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी की भी संभावना बन रही है।

2 min read
Google source verification
mosam.png

इंदौर. मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है, दो दिन की धूप के बाद फिर कोहरा छाने लगा है, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है, जिस प्रकार मौसम में बदलाव आ रहा है, उस हिसाब से एक दो दिन में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना भी नजर आ रही है।

बादल के साथ हो सकती है बारिश
वातावरण में नमी बढऩे से शुक्रवार को एमपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, सभांवना है कि कई जिलों में ठीक से धूप भी नहीं निकले, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं शनिवार को कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। कहीं कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी की भी संभावना बन रही है।

इस साल जनवरी में मौसम के कई रंग देखने को मिले। बारिश के साथ बर्फीली ठंडी हवाओं ने परेशान किया तो कोहरे में लिपटी सुबह भी लोगों को घरों में दुबकाए रखी। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि दिन के औसत तापमान में 2021 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। 9 दिन ऐसे रहे, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहा। वहीं 16 दिन अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। जनवरी 2022 को यह सामान्य से 12 डिग्री गिरकर 14 डिग्री तक पहुंच गया था। इसी दिन औसत पारा भी सबसे कम 11.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि पिछले साल इसी माह में यह 17.2 डिग्री दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें : हाइटेक राइफल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाए छत्तीसगढ़ के खूंखार शिकारी

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिन के औसत तापमान में आई गिरावट से वातावरण में ठंडक बनी हुई है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ के साथ लगातार प्रेरित प्रतिचक्रवात का बनना व बंगाल की खाड़ी, अरब सागर में बन रहे सिस्टम से लगातार नमी मिलना और हवाओं का पेटर्न उत्तर-पूर्वी बने रहना है।

यह भी पढ़ें : 50 हजार पार हुआ कोरोना, जांच से बच रहे लोग, 24 घंटे में 80 हजार का टेस्ट, सुरक्षित रहने एक मात्र ये उपाय