
इंदौर. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अहम सदस्यों में से एक आलराउंडर हार्दिक पंड्या इंडिया की वर्ल्ड कप टीम के साथ इंदौर से जुड़ेंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य टी.20 मैच में हार्दिक पंड्या उपलब्ध नहीं हैं. वे
बेंगलूरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और यहां से वे इंदौर पहुंचकर टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। हार्दिक पंड्या के आने के बाद ही भारतीय टीम टी.20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।
होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य टी.20 मैच खेला जाना - शहर में होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य टी.20 मैच खेला जाना है। यह मैच चार अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इस मैच के लिए चयनित टी.20 भारतीय टीम में टीम इंडिया के शानदार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या नहीं हैं। उन्हें अभी आराम दिया गया है लेकिन वे इंदौर आकर ही टीम से जुड़ेंगे.
हार्दिक पंड्या सीधे बेंगलूरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं- ऑस्ट्रेलिया के साथ संपन्न हुई सीरीज के बाद हार्दिक पंड्या सीधे बेंगलूरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच होंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक मैच इंदौर में भी आयोजित किया जाना है.
4 अक्टूबर को अंतिम मैच में वे इंदौर पहुंचकर टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस अंतिम मैच में वे इंदौर पहुंचकर टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम सीधे टी.20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी।
Published on:
27 Sept 2022 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
