21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर्ष ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, 326 मीटर एक टायर पर चलाई बाइसिकल, मिल चुके हैं कई अवार्ड

रोबोटिक्स और साइकिलिंग में मिल चुके हैं कई अवार्ड

2 min read
Google source verification
photo_2022-12-25_16-02-08.jpg

cycled world record

इंदौर। युवा क्रिकेट और अन्य खेलों के अलावा साइकिलिंग जैसे एडवेंचरर खेलों में भी अपनी रुचि दिखाकर अपना और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी तरह का कारनामा इंदौर के हर्ष ने अपनी मेहनत के बलबूते कर दिखाया है। हर्ष जाट ने टॉल बाइसिकल पर सबसे लंबी व्हीली 326 मीटर की दूरी तक चलाकर यह कारनामा करके दिखाया है। इससे पहले यह कारनामा दुनिया में किसी ने नहीं किया था। यह कारनामा करने वाले वह पहले शख्स हैं। इस कारण से उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया है। खास बात यह है कि हर्ष ने खुद अपने हाथों से बनाई हुई बाइसिकल पर यह कारनामा किया है।

हर्ष बताते है कि इस बाइक पर व्हीली करना सुरक्षित और आसान नहीं है, मैंने इसके लिए 3-4 घंटे हर दिन अभ्यास किया। बहुत ही जल्द मैं अपना खुद का ही वर्ड रिकार्ड तोडऩा चाहता हूं। जिसके लिए अभी से मेहनत करने जुट गया हूं।

दोस्त लोकेश मुरेरा ने दिया भरपूर साथ

हर सफल व्यक्ति के पीछे किसी न किसी का हाथ जरूर होता है। हर्ष की भी सफलता के पीछे उनके बड़े भाई और दोस्त समान लोकेश मुरेरा का हाथ था। हर्ष ने बताया कि लोकेश मेरी ही टीम के सदस्य हैं उन्होंने बाइसिकल की प्रतियोगिता शुरू होने के पहले से लेकर बाइसिकल रेस जितने तक मेरा भरपूर साथ दिया। मेरी इस जीत के पीछे उनका भी बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने मेरा हर परिस्थिति में साथ दिया, हर छोटी-बड़ी चीज के बारे में बारीकि से समझाया। उनकी मदद और गाइडेंड का मरी जीम में बहुत योगदान है। उन्हीं के सहारे मैंने यह इतिहास रचा और गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया।

इस साल के एशिया के टेक फेस्ट में भी अव्वल

हर्ष और उनकी टीम ने हाल ही में आयोजित आइआइटी बाम्बे में एशिया के टेक फेस्ट में रोबोटिक्स में भाग लिया था। जिसमें वह अव्वल रहे थे। पिछले साल भी यह रिकार्ड हर्ष और उनकी टीम ने ही जीता था। इस प्रतियोगिता में ईरान, बांग्लादेश और जैसे एशिया के अन्य देश शामिल हुए थे, जिनमें से इंदौर के युवाओं ने बाजी मारी और विनिंग प्राइज भी जीता। 30 किलो वजन की कैटेगरी में भी जीते। रोबोट्स प्रतियोगिता आआईटी बाम्बे में टे₹ोक्शियन प्रतिवर्ष आयोजित कराता है। इससे अलावा भी हर्ष को रोबोटिक्स में कई अवार्ड मिल चुके है।