2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करीना की तरह फेस पर ग्लो चाहिए तो 1 बार ट्राय करें ‘हाइड्रा फेशियल’, ये हैं बड़े फायदे

हाइड्रा फेशियल से स्किन रहती है हाइड्रेटेड, एंटीपिगमेंटेशन भी होता है दूर

2 min read
Google source verification

इंदौर। फेशियल को लेकर ज्यादातर गर्ल्स कन्फ्यूज रहती हैं कि आखिर कौन सा फेशियल करवाएं, जिससे स्किन ग्लो करें। ऐसे में तेज गर्मी में हीटिंग से बचने और फेस पर दुल्हन की तरह ग्लो चाहते हैं तो हाइड्रा फेशियल एक बार जरूर ट्राय करें। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन दिनों सबसे ज्यादा हाइड्रा फेशियल का ट्रेंड है। इससे स्किन पूरी क्लीन भी हो जाती हैं और यह एक तरह की टॉक्सिन रिलीफ थैरेपी की तरह भी हैं। इसमें पानी और सीरम से स्किन पर मसाज किया जाता है। इसी तरह इन दिनों पॉवर मास्क थैरेपी भी काफी चलन में हैं, जिससे स्किन पर ग्लो तो आता ही है बल्कि फेस लिफ्टिंग भी होती है।

जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट

पूनम जायसवाल, ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि समर में कुलिंग इफेक्ट के लिए हाइड्रा फेशियल के साथ-साथ मिंट फेशियल भी ऑन डिमांड है। जिस तरह हाइड्रा फेशियल में स्किन पर एक्यूप्रेशर करते हुए मसाज किया जाता है उसी तरह मिंट फेशियल स्किन पर काफी ग्लो लाता है और यह दोनों ही फेशियल लॉंग लॉस्टिंग होते हैं। इसके अलावा आजकल ब्लैक हेड्स और व्हाइटेड (फेस के बारिक दाने) रिमूव के लिए सेक्शन थैरेपी भी की जा रही है।

प्रिया सिंह, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हाइड्रा फेशयल एक तरह का नेक्स्ट जनरेशन फेशियल है इससे स्किन संबंधी संभी प्रॉब्लम्स सॉल्व हो जाती है। यह फेस लिफ्टिंग करता है, एंटीपिगमेंटेशन के लिए भी बेस्ट हैं और इससे स्किन पर काफी ग्लो भी आता है। इसके अलावा इससे चेहरे के ओपन फोर्स की प्रॉब्लम भी खत्म हो जाती है। इस फेशियल में अलग-अलग तरह के सीरम को फेस पर इन्क्लूड किया जाता है, जिससे फेयरनेस भी आती है, असर भी दो माह रहता है।

हाइड्रा फेशियल के कई फायदे सभी मौसम में हाइड्रा फेशयल करा सकते हैं। झुर्रियों को कम करता है और मुहांसे क्लीन करता है। मुंहासे साफ करता है और ब्रेकआउट कम करता है। धूप से बचाव करता है और स्किन को डस्ट से बचाता है।

हाइड्रा फेशियल के कई फायदे

-सभी मौसम में हाइड्रा फेशयल करा सकते हैं।
- झुर्रियों को कम करता है और मुहांसे क्लीन करता है।
-मुंहासे साफ करता है और ब्रेकआउट कम करता है।
-धूप से बचाव करता है और स्किन को डस्ट से बचाता है।