21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उसे पता ही नहीं और उसके नाम पर हो गया लोन

- अन्नपूर्णा पुलिस ने दर्ज किया ठगी का केस

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

May 12, 2023

fraud.jpg

इंदौर। अन्नपूर्णा नगर में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ में ठगी हो गई। आरोपी ने उनके दस्तावेजों में छेड़छाड़ करके लोन ले लिया। जब फरियादी लोन लेने गया तो पता चला कि उनके नाम पर तो पहले से ही लोन है। उसकी रकम वापस नहीं करने के कारण अब दोबारा लोन नहीं दिया जा सकता।
मनोज पिता मदनलाल पोरवाल निवासी अन्नपूर्णा नगर की शिकायत पर मानसिंह और मनीष गर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह हाल ही में बाइक लेने के लिए शोरूम पर गए थे। वहां पर गाड़ी लेने के लिए लोन की औपचारिकताएं की तो बैंक के कर्मचारी ने बताया कि आपका सिबिल खराब है। आपके नाम पर एक लोन चल रहा है। वह लोन वापस नहीं किया गया है। इसी के चलते अगला लोन नहीं दिया जा सकता। इस पर जब उन्होंने पता किया तो उजागर हुआ कि आरोपियों ने दस्तावेजों का इस्तेमाल करके एक मोबाइल फाइनेंस करवा लिया है। इस पर पुलिस ने शिकायत की। टीआइ गोपाल परमार ने बताया कि आरोपी ने फरियादी ने पूर्व में फाइनेंस किए दस्तावेजों को इस्तेमाल कर ठगी की है।
टिकट बुक कराने में लगा डेढ़ लाख का फटका
कनाडिया पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। सीमा भट्टाचार्य निवासी आलोक नगर की शिकायत पर सुनील प्रजापति और लखन अहिरवार दोनों निवासी गुना के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आइआऱसीटीसी में टिकट बुक कराने के लिए कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। वहां से मिले नंबर पर कॉल किया तो आरोपी ने बताया कि एक ओटीपी आया होगा। 10 रुपए नेट बैकिंग के जरिए फीस की डिमांड की। नेट बैकिंग के जरिए खाता एड करने के लिए कहा गया। खाता जोड़ते ही मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया। आधे घंडे में करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए।
नौकरी के नाम पर ठगी
बाणगंगा पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। शिवानी व्यास निवासी लोटस पार्क कॉलोनी की शिकायत पर विजय कुमार मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास में फोन आया। आरोपी ने बताया कि पीएमकेबीवाय में आपका सिलेक्शन हुआ है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आपको 24 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। इसके पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगले दिन सुबह फिर आरोपी का फोन आया और असिस्टेंट मैनेजर पि्रयंका झा आपसे बात करेंगी। टैक्स जीएसटी की परेशानी बताते हुए उनसे सात हजार रुपए जमा कर लिए। आरोपी उनसे और भी रुपयों की मांग कर रहे थे। उन्हें शक हुआ तो इसकी पुलिस में शिकायत की।