scriptHeavy Rain : 25 अगस्त के बाद फिर बनेगा मजबूत सिस्टम, तूफानी बारिश के लिए रहें तैयार | heavy rain in madhya pradesh system will develop from 25 august | Patrika News
इंदौर

Heavy Rain : 25 अगस्त के बाद फिर बनेगा मजबूत सिस्टम, तूफानी बारिश के लिए रहें तैयार

– शुक्रवार को दिनभर रह-रह कर होती रही बारिश, – आधा इंच बरसे बदरा, कोटे से मात्र 6 इंच दूर- अरब सागर व खाड़ी की नमी से मिलता रहेगा पानी

इंदौरAug 17, 2019 / 12:24 pm

हुसैन अली

indore

Heavy Rain : 25 अगस्त के बाद फिर बनेगा मजबूत सिस्टम, तूफानी बारिश के लिए रहें तैयार

इंदौर. शुक्रवार को सुबह से ही सूरज व बादलों के बीच लुका-छुपी शुरू हो गई थी। कभी धूप निकलती तो कभी सूरज आसमान पर दौड़ रहे बादलों की ओट में छुप जाता। दोपहर बाद मौसम में तब्दीली आई और अलग-अलग हिस्सों में बारिश ( heavy rain ) हुई। शाम को पूरे शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब एक घंटे तक चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मजबूत सिस्टम नहीं है। इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा, 25 अगस्त के बाद फिर तूफानी झमाझम बारिश की उम्मीद हैं।
indore
मौसम केंद्र पर दिनभर में करीब आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान 29.2 व न्यूनतम तापमान 22.3 दर्ज किया गया। अब तक 29 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, यह सीजन की औसत बारिश से मात्र 6 इंच दूर है। वर्तमान में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में छिट-पुट सिस्टम बन रहे हैं।
must read : सिस्टम फिर बदला, मध्यप्रदेश से राजस्थान निकल गए बादल, अब फिर इंतजार

जिनसे मिल रही नमी बादल बन कर बरसती हैं। शुक्रवार को भी शहर में यही हुआ, दोपहर में करीब 2 बजे काले-काले बदरा मध्य शहर में इतने तेज बरसे कि लोगों को रुकने का मौका ही नहीं दिया, कलेक्टोरेट महू नाका भीग कर पहुंचे। इसके बाद शाम को कुछ देर तक शहर के पूरे हिस्से में बारिश हुई। देर रात तक आधा इंच बारिश हुई।
अगस्त का कोटा लगभग पूरा

इस बार मानसून की मेहरबानी देर से हुई, लेकिन आंकड़ों में बारिश बराबर चल रही है। अगस्त में 11 इंच के करीब बारिश होती है। अभी आधा अगस्त बीता है, यह आंकड़ा लगभग पूरा हो चुका हैं। जबकि जो सिस्टम बने हैं, उनसे भरपूर पानी तो मिला ही नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो