
हेरिटेज ट्रेन : बुकिंग शुरू होते ही हो गई फुल
इंदौर ।
कल से शुरू होने जा रही हेरिटेज ट्रेन के प्रति यात्रियों का रुझान बना हुआ है। ट्रेन के संचालन की घोषणा होने के साथ ही कल से ट्रेन फुल हो गई। वेटिंग आने लगी। एसी कोच से लेकर साधारण कोच में सीटें कुछ ही समय में बुक हो गईं।
रतलाम रेल मंडल 105 दिन बाद हेरिटेज ट्रेन (महू-पातालपानी-कालाकुंड) का फिर से संचालन शुरू कर रहा है। रविवार से यह ट्रेन प्रतिदिन महू से सुबह 11.05 मिनट पर चलेगी और कालाकुंड से दोपहर 3.25 बजे चलेगी। इस ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू हो चुकी है। रेलवे ने गुरुवार को ही ट्रेन संचालन शुरू होने की जानकारी स्टाफ को दे दी थी और डीआरएम विनीत गुप्ता ने दौरा भी किया था। उन्होंने ट्रेन शुरू होने से पहले व्यवस्था देखी। गुरुवार रात 10 बजे के करीब ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई थी। शुक्रवार ट्रेन फुल हो गई और वेटिंग शुरू हो गई, जिसके चलते 52 तक वेटिंग है।
सोमवार-मंगलवार को सीट उपलब्ध
इधर, रेलवे ने किराए से लेकर ट्रेन के ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया है। महू से शुरू होकर पहला स्टॉपेज पातालपानी, ट्ंटया मामा मंदिर व पातालपानी का झरना, ब्रिज साइड व आगे कालाकुंड में रुकेगी। सबसे अधिक समय ट्रेन कालाकुंड में ठहराव करेगी। ट्रेन में दो एसी कोच के साथ सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। एसी कोच के लिए 265 रुपए प्रति सवारी और नॉन एसी कोच के लिए 20 रुपए प्रति सवारी है। यह किराया एक ओर का है। दूसरी ओर की भी बुकिंग करनी होगी।
रविवार से शुरू होने वाली ट्रेन में पहले दिन भी बुकिंग फुल हो गई और सोमवार, मंगलवार को लेकर अभी सीटें उपलब्ध हैं। हालांकि रेल अधिकारियों को उम्मीद है कि हर दिन चलने वाली इस ट्रेन में मौसम के चलते यात्री अधिक संख्या में सफर करेंगे।
Published on:
09 Jul 2022 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
