
पातालपानी से चलेगी हेरिटेज ट्रेन
डॉ. आंबेडकर नगर (महू).
27 दिसंबर 2022 को पश्चिम रेलवे जीएम अशोक मिश्र ने महू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। जिसके बाद रेलवे ने तय किया है कि हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी स्टेशन से किया जाएगा। इसके साथ मीटरगेज कोच और पॉवर का मेंटनेंस भी पातालपानी स्टेशन पर ही होगा। इसके बाद 12 जनवरी को रतलाम मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर, एसएसईए सीएडडब्ल्यूए सीसीई पॉवर, आइओडब्ल्यूए एसएसई टेलीकॉम विभाग के अफसरों ने पातालपानी स्टेशन का निरीक्षण किया था। वर्तमान में मीटरगेज की चार लाइन हैं। जिसमें पहली लाइन पर ट्रेन संचालन किया जाता है। दूसरी लाइन पर गुड्स रैक रखा है। निरीक्षण के बाद तीसरी और चौथी लाइन पर पिटलाइन और डिपो बनाने पर सहमति बनी थी। इन्ही दो लाइन पर मीटरगेज ट्रेन और पॉवर का मेंटनेंस किया जाएगा।
सप्ताहभर में काम होगा शुरू
रेल अफसरों के अनुसार, इसी सप्ताह लाइन.4 को डिस्मेंटल किया जाएगा। इसके बाद मीटरगेज के रैक के लिहाज से पिट लाइन का निर्माण शुरू होगा। यह काम जून माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस काम के टेंडर भी हो चुके हैं। बता दे कि पातालपानी स्टेशन पर चार लोको सहित 12 कोच को खड़ा किया गया है, जिसमें विस्टाडोम के दो कोच भी शामिल हैं।
पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी जुटाना होगी
पातालपानी स्टेशन पहुंचने के लिए वर्तमान में जो मार्ग हैं। वह पर्यटकों के लिहाज से ठीक नहीं है। ऐसे में हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी से किया जाता है तोए पर्यटक किस तरह से स्टेशन तक पहुंचेंगे। अब तक पर्यटक अपने वाहनों और इंदौर से डेमू ट्रेन से महू पहुंचते थे। लेकिन अब पर्यटकों को अपने वाहनों से ही पातालपानी स्टेशन तक जाना है। रास्ता भी पक्का नहीं बना हुआ है। बारिश के दौरान यहां नाले भी उफान पर रहता है। इसके अलावा स्टेशन पर खानपान और पेयजल की सुविधा भी जुटाना होगा।
Published on:
25 Apr 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
