5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पातालपानी से चलेगी हेरिटेज ट्रेन

डॉ. आंबेडकर नगर( महू) रेलवे स्टेशन पर मीटरगेज ट्रेन संचालन बंद होने के साथ प्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन का पटरी पर दौडऩा भी बंद हो गया। लेकिन अब रतलाम मंडल द्वारा हेरिटेज ट्रेन को पातालपानी से संचालित किया जाएगा। इसके लिए इसी सप्ताह से पातालपानी स्टेशन की लाइन-4 को डिस्मेंटल कर पिट लाइन बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। ताकि 6 कोच ही हेरिटेज ट्रेन का मेंटनेंस हो सके।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Sanjay Rajak

Apr 25, 2023

पातालपानी से चलेगी हेरिटेज ट्रेन

पातालपानी से चलेगी हेरिटेज ट्रेन

डॉ. आंबेडकर नगर (महू).

27 दिसंबर 2022 को पश्चिम रेलवे जीएम अशोक मिश्र ने महू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। जिसके बाद रेलवे ने तय किया है कि हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी स्टेशन से किया जाएगा। इसके साथ मीटरगेज कोच और पॉवर का मेंटनेंस भी पातालपानी स्टेशन पर ही होगा। इसके बाद 12 जनवरी को रतलाम मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर, एसएसईए सीएडडब्ल्यूए सीसीई पॉवर, आइओडब्ल्यूए एसएसई टेलीकॉम विभाग के अफसरों ने पातालपानी स्टेशन का निरीक्षण किया था। वर्तमान में मीटरगेज की चार लाइन हैं। जिसमें पहली लाइन पर ट्रेन संचालन किया जाता है। दूसरी लाइन पर गुड्स रैक रखा है। निरीक्षण के बाद तीसरी और चौथी लाइन पर पिटलाइन और डिपो बनाने पर सहमति बनी थी। इन्ही दो लाइन पर मीटरगेज ट्रेन और पॉवर का मेंटनेंस किया जाएगा।

सप्ताहभर में काम होगा शुरू

रेल अफसरों के अनुसार, इसी सप्ताह लाइन.4 को डिस्मेंटल किया जाएगा। इसके बाद मीटरगेज के रैक के लिहाज से पिट लाइन का निर्माण शुरू होगा। यह काम जून माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस काम के टेंडर भी हो चुके हैं। बता दे कि पातालपानी स्टेशन पर चार लोको सहित 12 कोच को खड़ा किया गया है, जिसमें विस्टाडोम के दो कोच भी शामिल हैं।

पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी जुटाना होगी

पातालपानी स्टेशन पहुंचने के लिए वर्तमान में जो मार्ग हैं। वह पर्यटकों के लिहाज से ठीक नहीं है। ऐसे में हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी से किया जाता है तोए पर्यटक किस तरह से स्टेशन तक पहुंचेंगे। अब तक पर्यटक अपने वाहनों और इंदौर से डेमू ट्रेन से महू पहुंचते थे। लेकिन अब पर्यटकों को अपने वाहनों से ही पातालपानी स्टेशन तक जाना है। रास्ता भी पक्का नहीं बना हुआ है। बारिश के दौरान यहां नाले भी उफान पर रहता है। इसके अलावा स्टेशन पर खानपान और पेयजल की सुविधा भी जुटाना होगा।