26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heritage Train: हरी-भरी वादियों को देखने के लिए मिलेगा एक और दिन, अब हफ्ते में तीन चलेगी ये ट्रेन

Heritage Train: खूबसूरत वादियों को देखने के लिए आप सभी को एक दिन का समय और मिलेगा। हेरिटेज ट्रेन अब हफ्ते में दो दिन की जगह तीन दिन चलेगी।

2 min read
Google source verification
Heritage Train

Heritage Train

Heritage Train: मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से हरी-भरी वादियां और भी खूबसूरत हो गई है। एक ऐसी ही जगह इंदौर से 30-35 किलोमीटर दूर पातालपानी है। जहां की खूबसूरती लोगों को खूब भा रही है। यहां पर चलने वाली हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत 20 जुलाई से हो चुकी है। इस ट्रेन में एक बार में 300 लोग एकसाथ सफर कर सकते हैं। हेरिटेज ट्रेन को हफ्ते में दो दिन चलाया जा रहा था, लेकिन इसमें अब बड़ा बदलाव करते हुए इसे एक दिन और चलाने का फैसला किया गया है।

अब हफ्ते में 3 दिन चलेगी हेरिटेज ट्रेन


हेरिटेज ट्रेन को पहले हफ्ते में शनिवार और रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद इस ट्रेन को अब हफ्ते में तीन दिन यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलाया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया ताकि सभी यात्री वादियों का आनंद ले सकें। बताया जा रहा है कि हेरिटेज ट्रेन में दो हफ्ते के लिए बुकिंग फुल है, इसलिए यह फैसला लिया गया।

क्या होगी हेरिटेज ट्रेन की टाइमिंग


पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन नंबर 52965 पातालपानी से 11 बजकर 5 मिनट पर निकलेगी। जो कि कालाकुंड 1 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 3 बजकर 34 मिनट पर निकलेगी और 4 बजकर 30 मिनट पर पातालपानी पहुंचेगी। हालांकि, गर्मी आते ही हेरिटेज बंद हो जाती है। पहले यह ट्रेन महू स्टेशन से रवाना होती थी।

वरिष्‍ठ जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के बताया कि ट्रेन नंबर 52965 और 52966 पातालपानी-कालाकुंड–पातालपानी हेरिटेज ट्रेन 02 अगस्‍त प्रति शुक्रवार को भी चलेगी। वहीं इस ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, कोच कंपोजिशन, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी इस मामले को लेकर पत्र लिखा था।