script

गर्भपात मामले में हाईकोर्ट सख्त : बोला- ‘अभिशाप हैं लिव इन संबंध, बढ़ रहे यौन अपराध’

locationइंदौरPublished: Apr 20, 2022 01:24:12 pm

Submitted by:

Faiz Faiz Mubarak

इंदौर खंडपीठ हुई सख्त : बार-बार बलात्कार, गर्भपात के मामले में हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी।

News

गर्भपात मामले में हाईकोर्ट सख्त : बोला- ‘अभिशाप हैं लिव इन संबंध, बढ़ रहे यौन अपराध’

इंदौर. यौन उत्पीड़न के मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने सख्त टिप्पणी की है। यौन अपराधों में हो रही वृद्धि को देखते हुए कोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को अभिशाप करार दिया। कोर्ट महिला से बार-बार बलात्कार, जबरन गर्भपात कराने, धमकी देने के मामले की सुनवाई कर रही थी। मामले में जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की एकल पीठ ने 25 वर्षीय आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए ये टिप्पणी की।

कोर्ट ने कहा कि लिव-इन संबंधों का ये अभिशाप नागरिकों के जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की संजैधानिक गारंटी का बाई-प्रोडक्ट है, जो भारतीय समाज के लोकाचार को निगल रहा है। तीव्र कामुक व्यवहार के साथ व्याभिचार को बढ़ावा दे रहा है, जिससे यौन अपराधों में इजाफा हो रहा है। अदालत ने कहा कि, जो लोग लिव-इन की इस आजादी का शोषण करना चाहते हैं, वे इसे तुरंत अपनाते हैं, लेकिन वे इस बात से पूरी तरह अनजान हैं कि, इसकी सीमाएं हैं। यह स्वतंत्रता दोनों में से किसी भी साथी को एक-दूसरे पर कोई हक प्रदान नहीं करता है।

 

यह भी पढ़ें- अनचाहे कॉल्स से परेशान, 21 महीने में सिर्फ एक राज्य में सामने आईं 55 हजार शिकायतें


ये है मामला

25 वर्षीय आरोपी और पीड़ित महिला काफी समय तक लिव-इन में रहे। महिला का आरोप है कि, आरोपी के दबाव में दो बार गर्भपात कराया। जब महिला ने किसी और व्यक्ति से सगाई कर ली तो दोनों के संबंध बिगड़े। आरोप है कि, लिव इन पार्टनर ने महिला के ससुराल पक्ष को वीडियो भेजकर धमकाया कि, महिला से शादी की तो वह आत्महत्या कर लेगा। महिला के वकील ने अदालत को बताया कि, इससे उसकी सगाई टूट गई।

 

यह भी पढ़ें- फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, स्वास्थ विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए लक्षण

 

बागेश्वर धाम के पुजारी पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बिगड़े बोल, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8a4s84

ट्रेंडिंग वीडियो