
पत्नी को लिखा Sorry और खुद अपना गला रेतकर होटल संचालक ने कर ली सुसाइड
मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के भंवरकुआं थाना इलाके में रहने वाले एक युवक द्वारा अपने घर में ही खुद का गला रेतकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से युवक का शव बरामद करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए शहर के एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी को 'सॉरी' लिखा है।
मामले की जांच में जुटी इंदौर पुलिस का कहना है कि मृतक का नाम संदीप पिता संत चौकसे है, जो थाना क्षेत्र के जानकी नगर इलाके में रहता था। युवक का जानकी नगर में ही खुद का एक रेस्टोरेंट है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले किसी बात पर उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। जबकि जानकारी ये भी सामने आई है कि एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।
पत्नी के लिए लिखा सुसाइड नोट
मामले की जानकारी देते हुए इंदौर जीसीपी आर.के सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस को शव की तलाशी के दौरान उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी को सॉरी लिखा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजन के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Published on:
11 Jan 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
